Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अपनी नाकामी छिपाने के लिए BSF पर आरोप, बंगाल हिंसा पर सर्वे में लोगों ने ममता सरकार को सुना दिया

अपनी नाकामी छिपाने के लिए BSF पर आरोप, बंगाल हिंसा पर सर्वे में लोगों ने ममता सरकार को सुना दिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में हुआ दंगा प्री प्लांड था और इसमें बीजेपी और BSF की मिलीभगत थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल में बुलाकर ये दंगे करवाए गए हैं। इस बीच iTV नेटवर्क ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...

Mamata Banerjee-PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2025 20:26:36 IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पिछले दिनों वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने इस हिंसा का ठीकरा भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) पर फोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ममता ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में हुआ दंगा प्री प्लांड था और इसमें बीजेपी और BSF की मिलीभगत थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल में बुलाकर ये दंगे करवाए गए हैं।

इस बीच iTV नेटवर्क ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद दंगे को बीजेपी -BSF की मिलीभगत कह रही हैं… ये आरोप देश की सुरक्षा करने वालों का अपमान है?

हां- 75%
नहीं- 17%
कह नहीं सकते- 8%

क्या ममता मुर्शिदाबाद में अपनी सरकार की नाकामी छिपाने के लिए बीएसएफ पर आरोप लगा रही हैं?

हां- 74%
नहीं- 21%
कह नहीं सकते- 5%

क्या बंगाल के दंगाइयों का योगी स्टाइल में इलाज होना चाहिए?

हां- 72%
नहीं- 28%
कह नहीं सकते- 00%

ममता दंगे में बीएसएफ की भूमिका की जांच करवा रही हैं.. क्या ममता सरकार की भी भूमिका की जांच होनी चाहिए?

हां- 71%
नहीं- 20%
कह नहीं सकते- 9%

यह भी पढ़ें-

सत्ता के लिए तुम्हारी बलि चढ़ा देंगे नायडू-नीतीश, इमामों-मौलवियों के साथ बैठक में ममता का बड़ा ऐलान, बोली मुस्लिमों के लिए मैं दूंगी खून