Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत में बड़ी साजिश की तैयारी में पाक! 250 आतंकवादी लॉन्चपैड पर मौजूद; अलर्ट पर सेना

भारत में बड़ी साजिश की तैयारी में पाक! 250 आतंकवादी लॉन्चपैड पर मौजूद; अलर्ट पर सेना

नई दिल्ली। बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि खुफिया सूचनाएं हैं कि 250-300 आतंकवादी लॉन्चपैड पर मौजूद हैं, लेकिन हमने और सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों पर कब्जा कर लिया है और सेना सतर्क है। घुसपैठ की कोशिश करेंगे नाकाम […]

BSF personnel
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2023 17:07:27 IST

नई दिल्ली। बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि खुफिया सूचनाएं हैं कि 250-300 आतंकवादी लॉन्चपैड पर मौजूद हैं, लेकिन हमने और सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों पर कब्जा कर लिया है और सेना सतर्क है।

घुसपैठ की कोशिश करेंगे नाकाम

उन्होंने आगे कहा कि बीएसएफ और सेना के बहादुर जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्क हैं और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। यादव ने कहा कि “हम घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि मुहतोड़ जवाब देने के लिए सेना के जवान तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकासात्मक गतिविधियों को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।

सेना अलर्ट

अधिकारी ने कहा कि जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पार से घुसपैठ की किसी भी तरह की कोशिश को नाकाम कर दिया जाएगा। बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी है कि 250-300 आतंकवादी लॉन्च पैड पर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हम और सुरक्षा बल सभी संवेदनशील इलाकों पर हावी हो गए हैं।