Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बजट में गरीब, महिलाओं और युवाओं के लिए निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

बजट में गरीब, महिलाओं और युवाओं के लिए निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। इसमें निर्मला सीतारमण ने गरीब, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्नदाता पर स्पेशल फोकस किया है। मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण के दौरान सबसे ज्यादा फोकस गरीबों, महिलाओं और किसानों पर दिया है। इनके […]

budget 2024
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2024 12:34:47 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। इसमें निर्मला सीतारमण ने गरीब, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्नदाता पर स्पेशल फोकस किया है।

मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण के दौरान सबसे ज्यादा फोकस गरीबों, महिलाओं और किसानों पर दिया है। इनके लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए, उन्होंने कहा बजट थीम में 5 फैक्टर हैं एंप्लॉयमेंट, स्किलिंग, एमएसएमई और मिडिल क्लास।
निर्मला सीतारमण ने किए बड़े ऐलान

-वित्त मंत्री ने गरीब, महिलाओं और युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को और 5 सालों के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके जरिए देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा। साथ ही शिक्षा क्षेत्र और रोजगार के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रस्ताव पेश किया गया है।

-किसानों के लिए 1.52 लाख करोड़ का बजट तय किया गया है, खेती के लिए किसानों को बागवानी फसलों की 109 नई किस्में जारी की जाएंगी। जिसमें अधिक उपज और लचीली जलवायु वाली किस्में शामिल हैं। साथ ही निर्मला ने किसानों को अगले 2 सालो में प्रमाणन और ब्रांडिंग के जरिए प्राकृतिक खेती में शामिल किया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने 9 क्षेत्रों को दी हैं प्राथमिकता

-कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
-रोजगार और स्किल
-समावेशी मानव संसाधन और विकास तथा सामाजिक न्याय
-विनिर्माण सेवाएं
-शहरी विकास
-ऊर्जी सुरक्षा
-बुनियादी ढ़ांचा
-नवाचार, अनुसंधान और विकास
-अगली पीढ़ी के सुधार

Also Read…

Budget 2024: टॉप 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका, मिलेंगे 5 हजार