नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार का बजट 2025 पेश कर दिया है. इस बजट में विकसित भारत के विजन को ध्यान में रखते हुए, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए वित्त मंत्री ने राज्यों को बिना ब्याज 1.5 लाख करोड़ की लोन राशि देने का ऐलान किया है.
इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस करना चाहती है और इस कारण सभी राज्यों को बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार की ओर से इकोसिस्टम को मजबूत बनाने का प्रयास किया गया रहा है और इसमें प्राइवेट सेक्टर का भी सहयोग रहेगा. इसके अलावा शहरी गरीबों की आय में वृद्धि और माइक्रो बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए भी योजनाएं बनाई गई हैं।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स को बढ़ावा देने के लिए बजट 2025 में मेक इन इंडिया पर जोर दिया गया है. इसके तहत कई नई योजनाएं बनाई गई हैं. वित्त मंत्री ने बताया की कि देश में टॉय इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना लागू की जाएगी, जिससे भारत को इस क्षेत्र में ग्लोबल सेंटर के तौर पर स्थापित किया जा सके। इसके आलावा सरकार ने माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए एक रोडमैप बनाया है. इससे स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री को आर्थिक मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
ये भी पढ़ें: क्या है PM की धन धान्य योजना, 1.7 करोड़ अन्नदाताओं को ऐसे मिलेगा लाभ