Inkhabar

Budget session 2022 : बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने किया ये काम

नई दिल्ली. इस साल लोकसभा सांसद और स्पीकर ओम बिरला ने बजट सत्र शुरू होने से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर 3 बजे से होनी है. लोकसभा अध्यक्ष बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे क्योंकि पिछले दो बार से संसद सत्र में काफी हंगामा हो रहा […]

Om Birla
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2022 12:23:47 IST

नई दिल्ली. इस साल लोकसभा सांसद और स्पीकर ओम बिरला ने बजट सत्र शुरू होने से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर 3 बजे से होनी है. लोकसभा अध्यक्ष बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे क्योंकि पिछले दो बार से संसद सत्र में काफी हंगामा हो रहा है. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी.

खबरों के मुताबिक यह बजट सत्र 11 फरवरी तक चलेगा. सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. संसद के बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने निर्देश दिया है. दोनों सदनों के महासचिव कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की समीक्षा करेंगे।

राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और 8 अप्रैल को समाप्त होगा

उन्हें आगामी बजट सत्र को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए सुझाव देने और प्रभावी निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और 8 अप्रैल को समाप्त होगा।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. सत्र की शुरुआत ऐसे समय हुई है जब पिछले कुछ दिनों में लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों की विभिन्न सेवाओं के करीब 400 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

सूत्रों ने बताया था कि राज्य सभा सचिवालय के 65 कर्मचारियों, लोकसभा सचिवालय के 200 कर्मचारियों और संबद्ध सेवाओं के 133 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। बैठक में सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा के नेताओं से बातचीत का आह्वान किया है कि कैसे काम किया जाए और साथ ही विपक्ष की बातचीत की मांग को भी ध्यान में रखा जाए.

Corona case In India : भारत 2.34 लाख नए कोविड -19 मामले, 893 की मौत

Pakistan-India : पाकिस्तान ने भारत के परमाणु प्रसार के दावों को ‘संदिग्ध’ बताया

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags