Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP के मथुरा में बड़ा हादसा, अचानक गिर गए 8 मकान, मलबे में दबे लोग, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

UP के मथुरा में बड़ा हादसा, अचानक गिर गए 8 मकान, मलबे में दबे लोग, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

UP:उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मसानी थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में अचानक 8 मकान गिर गए। इनमें 12 से ज्यादा लोग दब गए और कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल नगर निगम, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फंसे […]

Building Collapses in Uttar Pradesh's Mathura
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 13:49:49 IST

UP:उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मसानी थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में अचानक 8 मकान गिर गए। इनमें 12 से ज्यादा लोग दब गए और कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल नगर निगम, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मलबा हटाने का काम चल रहा है- सीओ सिटी

मथुरा के सीओ सिटी भूषण वर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “हमें सूचना मिली कि मसानी थाना क्षेत्र में एक इमारत गिर गई है। फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है। नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ मौके पर मौजूद है। हम जांच कर रहे हैं कि मलबे में कितने लोग फंसे हैं।”घटना के बाद लोग मलबे में दबे युवक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुआ हादसा?

ये मकान मिट्टी के कच्चे टीले पर बने थे। बताया जा रहा है कि पास में ही कुछ निर्माण कार्य चल रहा था और जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। इस दौरान पहले एक बहुमंजिला इमारत ढह गई और फिर आस-पास की अन्य इमारतें भी ढह गईं।दोपहर का समय था, इसलिए ज़्यादातर लोग अपने घरों में थे। आस-पास काम कर रहे कुछ मज़दूर भी मलबे में दब गए।

जामुन के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, कर सकता है जहर का काम, धीरे-धीरे सेहत को कर देंगा बर्बाद, अभी हो जाएं सावधान वरना…?

इजरायल पर हमला करता रहा ईरान, इधर मोसाद ने कर दिया खेला, अयातुल्ला अली खामेनेई से छिन लिया उनका सबसे भरोसेमंद शख्स

खंडहर में तब्दील हुआ इजरायल का ये शहर, कुछ ही सेकेंड में जमींदोज हो गई 50 मंजिला इमारत, तबाही का मंजर देख निकल जाएंगी चीखें

Tags

UP