बुंलदशहर. उत्तर प्रदेश के बुंलदशहर में गोकशी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन ने अचानक हिसंक रूप ले लिया. इस हिंसा में थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सिंह के सिर पर पत्थर लगा जिसके बाद उनकी मौत हो गई. प्रदर्शन कर रहे ने उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. इस फायरिंग काफी लोगों के घायल होने की खबर आई है. गु्स्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों से तो मारपीट की ही, साथ -साथ पुलिस थाने में भी आग लगा डाली. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक एसएचओ सुबोध सिंह के परिवार यानी बीवी और दो बच्चों को 50 लाख रुपए और उनके परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला स्याना कोतवाली के चिंगरावठी इलाके की है. जहां सोमवार को पशु काटने को लेकर काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान उपद्रवियों ने इलाके में तोड़फोड़ कर डाली. जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस पर भी हिंसक हो गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इसी दौरान सिर पर पत्थर लगने से प्रभारी निरीक्षक एसएचओ सुबोध सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया है. वहीं खबर है कि इस घटना में मारे गए एसएचओ सुबोध कुमार सिंह की ना तो अभी तक पिस्तोल मिली है और ना ही पर्स. ऐसे में उनकी मौत को लेकर काफी ज्यादा सवाल खड़े हो गए हैं.
#बुलंदशहर : उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की सूचना, उपद्रवियों ने सैकड़ों गाड़ियों में लगाई आग, स्याना पुलिस चौकी को भी उपद्रवियों ने फूंका, पुलिस चौकी में जमकर आगजनी. @bulandshahrpol @Uppolice @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/j0lawW58mh
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 3, 2018
बुलंदशहर में पुलिस व ग्रामीणों के संघर्ष में स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मौत का समाचार बेहद दुखद है. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
उप्र भाजपा के शासनकाल में हिंसा और अराजकता के दुर्भाग्यपूर्ण दौर से गुज़र रहा है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 3, 2018
मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने बुलंदशहर की घटना के दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख रु तथा माता पिता को 10 लाख रु आर्थिक सहायता देने की घोषणा की ।
दिवंगत इंस्पेक्टर के आश्रित परिवार को असाधारण पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा।— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 3, 2018
वहीं दूसरी ओर हिंसक झड़प को लेकर इलाके के बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह का बयान आया है. देवेंद्र सिंह का कहना है कि पहले पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग की. उन्होंने बताया कि शुरूआत में लोग पुलिस के पास गोकशी की सूचना देने गए थे लेकिन पुलिस ने उनपर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद यह मामला हिसंक रूप ले गया. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस हिंसा में जान खोने वाले थाना प्रभारी सुबोध सिंह को श्रद्धांजलि दी हैं. साथ ही सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है.
यूपी में गो हत्या की सूचना देने वाले दो साधुओं की बेरहमी से हत्या, इलाके में तनाव !