Inkhabar

44 बिलियन डॉलर के साथ एलन मस्क का हुआ टि्वटर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लंबे समय से ट्विटर के शेयरों में निवेश करने की इच्छा जाहिर कर रहे थे. फिलहाल अब वह पूरी तरह से ट्विटर के नए मालिक बन गए है। दरअसल, एलन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को […]

44 बिलियन डॉलर के साथ एलन मस्क का हुआ टि्वटर
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 09:47:08 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लंबे समय से ट्विटर के शेयरों में निवेश करने की इच्छा जाहिर कर रहे थे. फिलहाल अब वह पूरी तरह से ट्विटर के नए मालिक बन गए है। दरअसल, एलन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था जिसे सोमवार देर शाम ट्वीटर के बोर्ड ने एक्सेप्ट कर लिया है.

फिलहाल ट्विटर की ओर से जानकारी देते हुए इस बात पर मुहर लगा दी गई है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आखिरकार ट्वीटर को खरीद लिया है।
कंपनी ने ये भी बताया कि मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर की कीमत चुकाई है। फिलहाल इस बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर पहले संभावना जताई जा रही थी कि ट्विटर के साथ उनकी डील फाइनल हो सकती है।

Inkhabar

बता दें कि सोमवार शाम एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- उन्हें इस बात की उम्मीद है कि उनके सबसे बुरे आलोचक अभी भी ट्विटर बने रहे पर बने रहेंगे, क्योंकि इसे ही फ्री स्पीच कहा जाता है. एलन मस्क का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. पिछले कुछ समय से एलन मस्क ट्विटर के शेयर लगातार खरीद रहे थे, जिसके बाद ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने उनसे सीधे तौर पर ट्विटर खरीदने की पेशकश की थी।

Inkhabar

अल सऊद ने ठुकराया था ऑफर

एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदने के लिए 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट के डील की पेशकश की थी. फिलहाल यह आंकड़ा 1 अप्रैल 2022 के शेयर की क्लोजिंग रेट से 38 फीसदी ज्यादा है। वही सऊदी अरब के अल वलीद बिन तलाल अल सऊद जिन्होंने टि्वटर में निवेश किया हुआ है उन्होंने ट्वीट कर एलन मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल