Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CA CPT Registration 2019: आईसीएआई सीपीटी जून परीक्षा 2019 के लिए caiexam.icai.org पर करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

CA CPT Registration 2019: आईसीएआई सीपीटी जून परीक्षा 2019 के लिए caiexam.icai.org पर करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

CA CPT Registration 2019: आईसीएआई सीपीटी जून परीक्षा 2019 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. ये आवेदन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट caiexam.icai.org पर करने होंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्टर करना होगा. जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्टर.

CA CPT Registration 2019
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2019 14:16:37 IST

नई दिल्ली. भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया), आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट caiexam.icai.org पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. ये रजिस्ट्रेशन सीपीटी परीक्षा के लिए हैं. उम्मीदवार सीपीटी 2019 के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीपीटी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट caiexam.icai.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

कैसे करें आवेदन
– उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट caiexam.icai.org पर जाना होगा.
– सीपीटी 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– पूछी गई जानकारी भरें.
– एक आईडी पासवर्ड बनेगा.
– दिए गए आईडी पासवर्ड से लॉग इन करें.
– बने हुए अकाउंट में पूरी जानकारी भरें.

जरूरी तारीख
– रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल 2019 है.
– लेट फीस भरकर 2 मई 2019 शाम 5.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
– फॉर्म का प्रिंटआउट 6 मई 2019 तक ले सकते हैं.
– बिना फीस के करेक्शन विंडो मई के पहले हफ्ते में खुलेगी.
– लेट फीस के साथ करेक्शन विंडो 7 जून तक उपलब्ध रहेगी.
– सीपीटी परीक्षा 2019 जून में आयोजित की जाएगी.
– परीक्षा 16 जून 2019 को आयोजित की जाएंगी.
– परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जून के पहले हफ्ते में जारी होंगे.
– परीक्षा परिणाम जुलाई 2019 के मध्य में घोषित किए जाएंगे.

परीक्षा प्रक्रिया
– परीक्षा 16 जून 2019 को आयोजित की जाएगी.
– परीक्षा 2 सत्र में आयोजित होगी.
– पहला सत्र सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा.
– दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा.
– परीक्षा पेपर-पेंसिल मोड में होगी.
– गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.
– परीक्षा में चार भाग होंगे.

RRB ALP Aptitude Test Admit Card 2019: आरआरबी एएलपी एप्टीट्यूट टेस्ट एडमिट कार्ड 2019 आज हो सकता है जारी @rrbcdg.gov.in

UP Board 10th Result 2019: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट अगले सप्ताह हो सकता है जारी @upresults.nic.in

Tags