Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Capt Amarinder Singh: आज बीजेपी में होंगे शामिल कैप्टन अमरिंदर सिंह, पार्टी का भी होगा विलय

Capt Amarinder Singh: आज बीजेपी में होंगे शामिल कैप्टन अमरिंदर सिंह, पार्टी का भी होगा विलय

Capt Amarinder Singh: चंडीगढ़। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बीजेपी का दामन थामेंगे। साथ ही उनकी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय भी हो जाएगा। कैप्टन के साथ पंजाब के कई पूर्व विधायक भी बीजेपी में शामिल होंगे। जेपी नड्डा दिलाएंगे सदस्यता कैप्टन अमरिंदर सिंह […]

Capt Amarinder Singh-BJP
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2022 12:48:36 IST

Capt Amarinder Singh:

चंडीगढ़। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बीजेपी का दामन थामेंगे। साथ ही उनकी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय भी हो जाएगा। कैप्टन के साथ पंजाब के कई पूर्व विधायक भी बीजेपी में शामिल होंगे।

जेपी नड्डा दिलाएंगे सदस्यता

कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल में शामिल होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

चुनाव में मिली थी करारी हार

बता दें कि इससे पहले विधानसभा चुनाव में अमरिंदर की पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। जिसमें उनकी पार्टी की बुरी तरह हार हुई थी। वो खुद अपनी पारिवारिक सीट पटियाला से भारी मतों से चुनाव हार गए थे।

कई पूर्व विधायक होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह काफी चिंतित थे। इसके बाद अब उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। वे अपने साथ आधा दर्जन के करीब पूर्व विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे।

बेटा-बेटी भी होंगे BJP में शामिल

जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंद सिंह के साथ ही उनके बेटा-बेटी भी बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे का नाम रणइंदर सिंह और बेटी का नाम जय इंदर सिंह कौर है। अमरिंदर का नाती निर्वाण सिंह भी भाजपा में शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें-

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं