Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Caste Census: कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातीय जनगणना, राहुल गांधी बोले- हमारे चार में से तीन सीएम ओबीसी

Caste Census: कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातीय जनगणना, राहुल गांधी बोले- हमारे चार में से तीन सीएम ओबीसी

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस के कार्य समिति की अहम बैठक का आयोजन हुआ। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि इस मीटिंग में जातिगत जनगणना को लेकर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातीय गणना के […]

rahul-gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2023 19:24:52 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस के कार्य समिति की अहम बैठक का आयोजन हुआ। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि इस मीटिंग में जातिगत जनगणना को लेकर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातीय गणना के पक्ष में है। इस पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।

कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय गणना

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जातीय जनगणना कराएंगे। राहुल ने कहा कि जब हम वादा करते हैं तो हम वादे को तोड़ते नहीं हैं। उन्होंने आज देश जातीय जनगणना चाहता है और छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मुख्‍यमंत्री भी अपने राज्‍यों में जात‍ि आधार‍ित गणना कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर चर्चा हुई और सभी ने इसका समर्थन क‍िया।

मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा

बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर चीन से जुड़े होने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जो देश के गरीब लोग हैं हम उनकी हिस्सेदारी चाहते हैं और बीजेपी इस मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि देश में जातिगत जनगणना होकर ही रहेगा। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आज दो भारत बन रहा है एक अदाणी वाला और दूसरा सबका हिंदुस्तान। उन्होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना से यह साफ दिख जाएगा कि देश में कितने और कौन लोग हैं।

हमारे चार में से तीन सीएम ओबीसी

राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जाति जनगणना कराने में असमर्थ हैं। राहुल ने आगे कहा कि हमारे चार में से तीन सीएम ओबीसी वर्ग से हैं और बीजेपी के 10 मुख्यमंत्री में से सिर्फ एक सीएम ही ओबीसी वर्ग से है।