Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI Director Alok Verma PSO, Who Caught IB Officials, Tranferred by Delhi Police: सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से IB के अफसरों को पकड़ने वाले पीएसओ का तबादला

CBI Director Alok Verma PSO, Who Caught IB Officials, Tranferred by Delhi Police: सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से IB के अफसरों को पकड़ने वाले पीएसओ का तबादला

CBI Director Alok Verma PSO, Who Caught IB Officials, Tranferred by Delhi Police: सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर 4 आईबी के जासूसों को पकड़ने वाले आलोक वर्मा के पीएसओ का अचानक ट्रांस्फर कर दिया गया है. हालांकि यह ट्रांस्फर क्यों किया गया अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

CBI Director Alok Verma PSO, Who Caught IB Officials, Tranferred by Delhi Police
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2018 21:50:52 IST

नई दिल्ली. सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर जासूसी कर रहे खूफिया विभाग IB के 4 अफसरों को पकड़ने वाले आलोक वर्मा के पीएसओ का दिल्ली पुलिस ने तबादला कर दिया है. सूत्रों की मानें तो आईबी अपने अफसरों के साथ किए हुए बर्ताव से काफी नाराज था. जिसकी बाद यह अब ट्रांस्फर की खबर सामने आई है. बता दें कि सीबीआई अफसर आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना की लड़ाई से देशभर की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है.

गौरतलब है कि बीते दिन आलोक वर्मा के पीएसओ ने उनके घर के पास से 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था. इन चारों ने अपनी पहचान इंटेलिजेंस के अफसरों के रूप में बताई थी. उन्होंने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया था. हालांकि मामला पेचीदा था जिस वजह से पीएसओ ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि बाद में आईबी की ओर से पुष्टि होने के बाद चारों अफसरों को छोड़ दिया गया था. आईबी ने इस मामले में कहा था कि चारों अफसर अपनी रूटीन ड्यूटी कर रहे थे.

आपको बता दें कि सीबीआई में आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना की लड़ाई को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले को राफेल से जोड़ चुके है. सीबीआई में मचे घमासान के बाद विभाग ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया है. वहीं सीबीआई में संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से निदेशक के दायित्वों और कामकाज को देखने के लिए नियुक्त किया गया है.

AAP sanjay singh press conference on CBI and Rafale: AAP ने सीबीआई और राफेल मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप

CBI Director Alok Verma Supreme Court Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आलोक वर्मा को फौरी राहत नहीं, 2 हफ्ते में जांच पूरी करे सीवीसी

Tags