Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI Special Director Rakesh Asthana Bribery Case: रिश्वत का केस दर्ज होने पर बोले सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना- सेटलमेंट के लिए चीफ आलोक वर्मा ने लिए थे 2 करोड़ रुपये

CBI Special Director Rakesh Asthana Bribery Case: रिश्वत का केस दर्ज होने पर बोले सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना- सेटलमेंट के लिए चीफ आलोक वर्मा ने लिए थे 2 करोड़ रुपये

CBI Special Director Rakesh Asthana Accused in Bribery Case: केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच विवाद की खाई बढ़ती ही जा रही है. CBI ने रिश्वत लेने के एक मामले में राकेश अस्थाना के खिलाफ केस दर्ज किया है. केस दर्ज होने के बाद राकेश अस्थाना ने आरोप लगाया कि सेटलमेंट के लिए चीफ आलोक वर्मा ने खुद 2 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी.

CBI special director Rakesh Asthana corruption case FIR
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2018 23:04:56 IST

नई दिल्लीः CBI Special Director Rakesh Asthana Accused in Bribery Case: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. सीबीआई ने रिश्वत के मामले में खुद अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ केस दर्ज किया है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, राकेश अस्थाना ने सरकार को चिट्ठी लिख उनके खिलाफ गलत केस दर्ज करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सेटलमेंट के लिए खुद सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने दो करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी. जब उन्होंने हैदराबाद के कारोबारी सतीश सना को देश छोड़ने से मना किया और उसे जांच के दायरे में लाए तो उनके खिलाफ साजिश रची गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के बिजनेसमैन सतीश सना की शिकायत पर सीबीआई में नंबर दो यानी स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में केस दर्ज किया है. सतीश सना ने सीबीआई के समक्ष जो बयान दर्ज कराए हैं उसमें उन्होंने राकेश अस्थाना को 2 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की बात कही है. सतीश सना के अनुसार, दिसंबर 2017 से पैसा देना शुरू किया गया. पैसा 10 महीने की मियाद में दिया गया. यह पैसा इसलिए दिया गया कि सीबीआई मीट व्यापारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले में उसका नाम न दर्ज करे. दरअसल मोइन कुरैशी से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सतीश सना के खिलाफ जांच चल रही है.

राकेश अस्थाना ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और सीवीसी अरुण शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी के कुछ अधिकारियों ने उनके खिलाफ षडयंत्र रचा है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कैबिनेट सचिव को अगस्त माह में इन अधिकारियों के भ्रष्टाचार (10 उदाहरण), संवेदनशील मामलों की जांच में हस्तक्षेप करने और आपराधिक कदाचार की जानकारी दी थी. मोइन कुरैशी केस में सतीश सना के खिलाफ चल रही जांच को नाकाम करने के लिए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने दो करोड़ रुपये की रिश्वत ली है. सतीश सना को देश छोड़ने से मना करने और जांच के दायरे में लाने पर मेरे खिलाफ ही साजिश रच दी गई.’

राकेश अस्थाना के अनुसार, उन्होंने कैबिनेट सचिव को बताया था कि कारोबारी सतीश सना से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि टीडीपी नेता की मदद से सीबीआई चीफ से केस का सेटलमेंट किया गया है. उन्होंने जिस टीडीपी नेता का नाम लिया है उसके खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट छापेमारी की कार्रवाई कर चुका है. गौरतलब है कि मोइन कुरैशी के खिलाफ हवाला मामलों की जांच चल रही है.

CBI Special Director Rakesh Asthana Accused in bribery Case: सीबीआई के नंबर 2 राकेश अस्थाना पर रिश्वत लेने का आरोप, एफआईआर दर्ज

Tags