Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM पर राहुल गांधी ने फिर बोला हमला- विजय माल्या को भागने में मदद करने वाला CBI अफसर नरेंद्र मोदी का खास

PM पर राहुल गांधी ने फिर बोला हमला- विजय माल्या को भागने में मदद करने वाला CBI अफसर नरेंद्र मोदी का खास

विजय माल्या के देश छोड़कर भागने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जिस एके शर्मा ने माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की देश छोड़कर भागने में मदद की वह सीबीआई के उन व्यक्तियों में से एक हैं जिन्हें पीएम मोदी की करीबी बताया जाता है.

PM Modi Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2018 13:21:05 IST

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली और विजय माल्या की कथित मुलाकात की बात सामने आने के बाद से कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर विजय माल्या को भगाने का आरोप लगा रहा है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि सीबीआई जॉइंट डायरेक्टर एके शर्मा ने विजय माल्या के लुक आउट नोटिस को कमजोर किया जिसकी मदद से विजय माल्या देश छोड़कर भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि एके शर्मा गुजरात कैडर ऑफिसर सीबीआई में उन लोगों में से एक हैं जो पीएम मोदी के करीबी हैं

ना केवल माल्या बल्कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी को भगाने में मोदी के करीबी सीबीआई ऑफिसर एके शर्मा ने मदद की. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि यह समझ से परे है कि इतने बड़े मामले में पीएम की अनुमति के बिना सीबीआई ने लुकआउट नोटिस बदला होगा. आपको बता दें कि करोड़ोें रुपये का फ्रॉड करने के बाद देश छोड़ कर भागे विजय माल्या ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत छोड़ने से पहले उसने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी.

हालांकि माल्या के इस बयान पर केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री ने इस तरह से आरोपों को सिरे से खारिज किया था. उन्होंने कहा कि औपचारिक तौर पर उन्होंने कभी माल्या को मिलने का समय ही नहीं दिया. लेकिन माल्या के बयान के बाद से देश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है. विपक्ष भी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार पर हमला बोलने में लगा है. 

यह भी पढ़ें- विजय माल्या को संसदीय समिति का सदस्य बनाने के लिए मनमोहन सिंह सरकार ने तोड़ा था नियम

पीएम पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कहा- विजय माल्या को भगाने में नरेंद्र मोदी का हाथ

 

 

Tags