नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, सीबीआई ने शुक्रवार को देशभर में करीब 150 जगहों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमें कई सरकारी दफ्तर भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के निर्देशानुसार सीबीआई ने शुक्रवार को संदिग्ध भ्रष्टाचार के मामलों को देखते हुए अभियान चलाया. इनमें कोयला विभाग, रेलवे समेत कई प्रमुख सरकारी विभाग शामिल हैं.
हालांकि अभी तक सीबीआई छापेमारी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं आई है. साथ ही किसी के गिरफ्तार होने की भी कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने संदिग्ध विभागों में छापेमारी कर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की यदि जांच में प्रथमदृष्टया कोई सबूत पाया जाता है तो तुरंत केस दर्ज कर मामला चलाया जाएगा.
सीबीआई ने शुक्रवार को कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. फिलहाल इन जगहों पर सीबीआई की जांच जारी है. सरकार की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही अभी तक किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने रेलवे, कोयला, माइनिंग, बीएसएनएल, सरकारी बैंक, एफसीआई, सरकारी कंपनियों, जीएसटी, सरकारी मेडिकल संस्थान, बंदरगाहों, परिवहन समेत अन्य कई सरकारी विभागों में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया है.