Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आरोपों पर 14 स्थानों पर की छापेमारी, 2 केस दर्ज

CBI ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आरोपों पर 14 स्थानों पर की छापेमारी, 2 केस दर्ज

जम्मू कश्मीर: नई दिल्ली।  जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के भ्रष्टाचार के आरोपो पर सीबीआई ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. ये मामला कुरु जलविद्युत परियोजना के काम के लिए अनुबंध और कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल योजना मामले को लेकर दर्ज की गई है. इसके बाद सीबीआई की टीमों ने देशभर में 14 […]

Satyapal Malik-CBI
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2022 10:55:36 IST

जम्मू कश्मीर:

नई दिल्ली।  जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के भ्रष्टाचार के आरोपो पर सीबीआई ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. ये मामला कुरु जलविद्युत परियोजना के काम के लिए अनुबंध और कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल योजना मामले को लेकर दर्ज की गई है. इसके बाद सीबीआई की टीमों ने देशभर में 14 स्थानों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक ये सभी छापेमारी आरोपियों से जुड़े परिसरों पर की गई है।

भ्रष्टाचार के संबंध में प्राथमिकी दर्ज

बताया जा रहा है कि सीबीआई ने दो प्राथमिकी में पहली रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को जम्मू कश्मीर कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल बीमा योजना द्वारा अनुबंध देने और 2017-18 में तकरीबन 60 करोड़ रुपए जारी करने में हुए कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दर्ज की है और दूसरी एक निजी कंपनी को कुरु हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (एचईपी) के सिविल कार्य के 2,200 करोड़ रुपए का ठेका देने में हुए भ्रष्टाचार से संबंधित है. जिसमें 300 करोड़ की घूस देने की पेशकश का आरोप है।

इन स्थानों पर हुई है छापेमारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस पूरे मामले में जिन जगहों पर छापेमारी की है उसमें जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, नोएडा, केरल में त्रिवेंद्रम और बिहार में स्थित आरोपियों के 14
ठिकाने शामिल है।

सत्यपाल मलिक ने लगाया था आरोप

बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उनके राज्यपाल रहने के दौरान दो फाइलें मंजूरी के लिए आयी थी. जिसमें एक फाइल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध रखने वाले व्यक्ति और दूसरी उद्योगपति अनिल अंबानी है. मलिक ने दावा किया था कि उन्हें प्रत्येक फाइल को मंजूरी देने के लिए 150 करोड़ रूपये घूस देने की पेशकश की गई थी।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल