Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI Raids P Chidambaram House To Arrest: पी चिदंबरम के घर का गेट नहीं खुला तो दीवार फांदकर अरेस्ट करने घुसी सीबीआई टीम, पूर्व गृहमंत्री गिरफ्तार

CBI Raids P Chidambaram House To Arrest: पी चिदंबरम के घर का गेट नहीं खुला तो दीवार फांदकर अरेस्ट करने घुसी सीबीआई टीम, पूर्व गृहमंत्री गिरफ्तार

CBI Raids P Chidambaram House To Arrest: चर्चित INX मीडिया केस मामले में सुप्रीम कोर्ट से तुरंत राहत ना मिलने के बाद पिछले 30 घंटों से सीबीआई और ईडी टीम से बचते घूम रहे पूर्व गृहमंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम बुधवार रात 8 बजकर 10 मिनट पर हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे आईएनएक्स मीडिया केस में निर्दोष हैं. पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यायय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही रहे थे कि उन्होंने गिरफ्तार करने सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई. सीबीआई टीम जब तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम जोरबाग स्थिति अपने घर पहुंच गए. सीबीआई की टीम पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंच गई है. लेकिन गेट बंद होने के चलते सीबीआई के अफसरो को दीवार फांदकर घर में प्रवेश करना पड़ा.

CBI Raids P Chidambaram House To Arrest
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2019 21:14:56 IST

नई दिल्ली. CBI Raids P Chidambaram House To Arrest:  INX मीडिया केस मामले में सुप्रीम कोर्ट से तुरंत राहत ना मिलने के बाद पिछले 30 घंटों से सीबीआई और ईडी टीम से बचते घूम रहे पूर्व गृहमंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम बुधवार रात 8 बजकर 10 मिनट पर हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे आईएनएक्स मीडिया केस में निर्दोष हैं. पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही रहे थे कि उन्होंने गिरफ्तार करने सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई. सीबीआई टीम जब तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम जोरबाग स्थिति अपने घर पहुंच गए. सीबीआई की टीम पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंच गई. लेकिन गेट बंद होने के चलते सीबीआई के अफसरो को दीवार फांदकर घर में प्रवेश करना पड़ा. सीबीआई ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी है. चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. पी चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय ले जाया जा रहा है. पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं, जहां पर उनसे पूछताछ की जाएगी.

पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम  के घर पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी मौजूद है. चिदंबरम के घर पर हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जबरदस्त हंगामा हो रहा है. कांग्रेस समर्थक पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस और ईडी की टीम पी चिदंबरम के आवास पर पहुंच गई है.

पूर्व वित्तमंत्री और गृहमंत्री पी चिदंबरम के घर के बाहर जमकर हंगामा हो रहा है. यहां पर कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों के साथ धक्का मुक्की की है. इन सबके बीच दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी चिदंबरम के घर के भीतर गई है. पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. यहां पर बीजेपी के एक कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई टीम पी चिदंबरम से पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस के जवानों ने पी चिदंबरम के घर के बाहर स्थिति से निपटने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. चिदंबरम के घर के सामने मौजूद मीडिया की टीम को भी हटाया जा रहा है. इन सबके बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता चिदंबरम के घर के बाहर धरना दे रहे हैं.

P Chidambaram Press Conference INX Media Case CBI ED: सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक नहीं मिलने के बाद सामने आए पी चिदंबरम बोले- कानून से भागा नहीं, न्याय पाने की कोशिश कर रहा था

P Chidambaram Search Operation in INX Media case: सीबीआई, ईडी या पुलिस किसी भी वक्त पी चिदंबरम को कर सकती है गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट से से अरेस्ट पर कोई रोक नहीं, शुक्रवार को होगी सुनवाई

Tags