Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE 10th Board Exam 2020: सीबीएसई बेसिक मैथ्स फॉर्मूला हिट, जानें कितने प्रतिशत स्टूडेंट्स ने बेसिक मैथ्स के लिए किया रजिस्ट्रेशन cbse.nic.in

CBSE 10th Board Exam 2020: सीबीएसई बेसिक मैथ्स फॉर्मूला हिट, जानें कितने प्रतिशत स्टूडेंट्स ने बेसिक मैथ्स के लिए किया रजिस्ट्रेशन cbse.nic.in

CBSE 10th Board Exam 2020: सीबीएसई बोर्ड का बेसिक मैथ्स फॉर्मूला हिट हो रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो 2020 सत्र एग्जाम के लिए अब तक हुए 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन में से सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने बेसिक मैथ्स को चुना है.

CBSE 10th Board Exam 2020
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2019 13:25:31 IST

नई दिल्ली. CBSE 10th Board Exam 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने इस वर्ष 10वीं में बेसिक मैथ्समेटिक विषय लागू किया है. बोर्ड की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि जो स्टूडेंट्स हॉयर एजुकेशन में मैथ्स नहीं बढ़ना चाहते हैं उनको मैथ्स की जानकारी बेसिक लेवल की रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड के ऐसा करने से सीबीएसई 10वीं में अधिकतर अभ्यर्थियों ने बेसिक मैथ्स चुना है. हालांकि बोर्ड की तरफ से ये नहीं बताया है कि कितने स्टूडेंट्स ने 10वीं में मैथ्स विषय को चुना है, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि बोर्ड के फैसला से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने मैथ्स विषय को 10वीं मे चुना है.

खबरों की मानें तो 11वीं और 12वीं में बेसिक मैथ्स में चुनने को कई पैरेंट्स इसको सही बता रहे हैं तो कई इसको गलत मान रहे हैं. बेसिक मैथ्स और स्टैंडर्ड मैथ्स को लेकर बोर्ड के शिक्षकों का भी यही मानना है. नाम लेने की बात कहकर एक शिक्षक ने कहा है कि बेसिक मैथ्स स्टूडेंट्स के बीच एक गलत संदेश गया है.

शिक्षक ने कहा कि बेसिक मैथ्स और स्टैंडर्ड मैथ्स में जमीन और आसमान का फर्क है. बेसिक मैथ्स नहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का आईक्यू लेवल तेजी के साथ विकसित नहीं हो पाएगा. इसी तरह एक और शिक्षक ने कहा कि बेसिक मैथ्स उन स्टूडेंट्स के लिए बरदान साबित होगा और कंपार्टमेंटल की परीक्षा देकर स्कोर बेहतर कर लेंगे.

Also Read: ये भी पढ़ें- SSC Recruitment 2019: एसएससी का नया एग्जाम कैलेंडर जारी, जानें सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस परीक्षाओं की लेटेस्ट तारीख

https://www.youtube.com/watch?v=tx6_Yl2WcG4

आपको बता दे कि बेसिक मैथ्स इस बार यानी कि 2020 बोर्ड एग्जाम से लागू कर दी जाएगी. जो अभ्यर्थी मैथ्स में कमजोर हैं उनके लिए बोर्ड ने बेसिक मैथ्स का ऑप्शन दिया है. अगर कोई स्टूडेंट्स स्टैंडर्ड मैथ्स में फेल होता है तो वो बेसिक मैथ्स का पेपर देकर पास हो सकेगा.

RRB JE CBT 2 Result 2019: आरआरबी जेई सीबीटी-2 एग्जाम रिजल्ट 15 अक्टूबर को हो सकता है जारी, चेक लेटेस्ट अपडेट

UPTET 2019 Notification: यूपी टीईटी 2019 नोटिफिकेशन आज हो सकता है जारी, चेक upbasiceduboard.gov.in

RRB NTPC 2019 Exam: इन 5 टिप्स से करें आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम की तैयारी, जरूर होंगे सफल

Tags