नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई और आईसीएससी के 12वीं की परीक्षा को लेकर हो रही सुनवाई टल गई है। इस मामले की सुनवाई अब सोमवार 31 मई को होगी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से याचिका की कॉपी सीबीएसई को देने को कहा है।
अधिकांश राज्य जहां बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारियों में हैं, वहीं कोरोना संक्रमण के चलते छात्र अभी भी परीक्षा कैंसिल करने की मांग उठा रहे हैं। एग्जाम कैंसिल करने की मांग उठा रहे हैं। तकरीबन 297 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर परीक्षा रद्द करने की मांग की है। अब इसपर सोमवार को सुनवाई होगी।
याचिका में यह कहा गया है कि तय समयसीमा में ऑब्जेक्टिव मैथोडोलॉजी के बेसिस पर रिजल्ट घोषित किया जाए। छात्रों का महामारी के खतरे के बीच ऑफलाइन एग्जाम लेने के बजाय बगैर एग्जाम के रिजल्ट तैयार करने का तरीका निकाला जाए।