Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE 12th Result 2018: लड़कियों ने मारी बाजी, गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप

CBSE 12th Result 2018: लड़कियों ने मारी बाजी, गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप

CBSE 12th Result 2018: सीबीएसई 2018 की परीक्षा के नतीजे आ चुके हैं जिनमें लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार लड़कियों के नतीजे 88.31% और लड़कों के 78.99% रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड 2018 में गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है.

CBSE 2018 all india topper Meghna Srivastava
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2018 13:27:55 IST

नई दिल्ली. CBSE 12th Result 2018: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई 2018 रिजल्ट में कुल 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस परीक्षाओं में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार लड़कियों के नतीजे 88.31% और लड़कों के 78.99% रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड 2018 में गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है. सीबीएसई में मेघना 500 में से 499 नंबर लाकर नंबर 1 बनी हैं.

गजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 499 नंबर लेकर टॉप किया है तो 498 नंबर लेकर अनुष्का चंदा दूसरे स्थान पर रही. वहीं तीसरे नंबर पर सात बच्चें हैं जिन्होंने 497 नंबर हासिल किए. इनमें से एक जयपुर, दिल्ली, दो गाजियाबाद, एक लुधियाना, 1 हरिद्वार, 1 नोएडा और 1 मेरठ से है.

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे ऑफिशिल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर डाल दिए हैं. छात्र इसके अलावा भी गूगल और एसएमएस के द्वारा रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. बता दें 2018 की परीक्षा में इस साल 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से जिसमें से बारहवीं में 6,90,407 पुरुष कैंडिडेट और 4,95,899 महिला कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था.

CBSE 2018 topper: मेघना श्रीवास्तव नंबर (Meghna Srivastava marks):
इंग्लिश – 99
इतिहास – 100
भूगोल – 100
मनोविज्ञान -100
अर्थशास्त्र -100

दूसरे स्थान पर अनुष्का चंदा नंबर (Anoushka Chandra marks) :
इंग्लिश -98
राजनीति विज्ञान -100
इकनोमिक्स -100
मनोविज्ञान -100

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर Class 12 का रिजल्ट ऐसे चेक करें.
1. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
2. बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर Central Board of Secondary Education CBSE Class 12th Result 2018 या CBSE Class 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
3. एंटर करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर दो विंडो नजर आएंगी जिसमें अपना रोल नंबर व मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करके एंटर का बटन दबाएं.
4. सही रोल नंबर और जानकारी दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. जिसके बाद आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर संभाल सकते हैं.

CBSE 12th Result 2018: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, करें चेक cbse.nic.in, cbse.examresults.net

CBSE 12th Result 2018: सीबीएसई ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट, 83.01% स्टूडेंट हुए पास

Tags