Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE Board Exam 2019: सीबीएसई का बड़ा ऐलान, 12 वीं कंप्यूटर साइंस के पेपर में होंगे पाइथन भाषा के सवाल

CBSE Board Exam 2019: सीबीएसई का बड़ा ऐलान, 12 वीं कंप्यूटर साइंस के पेपर में होंगे पाइथन भाषा के सवाल

CBSE Board Exam 2019: सीबीएसई की 12 वीं क्लास की कंप्यूटर साइंस परीक्षा 28 मार्च को होनी है. इस बार छात्रों को सी ++ या पाइथन भाषा के सवाल में से चुनना होगा. दोनों ही कंप्यूटर भाषा हैं जिनमें से किसी एक सवालों का जवाब छात्रों को इस बार की परीक्षा में देना होगा.

CBSE Board Exam 2019
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2019 11:41:57 IST

नई दिल्ली. सीबीएसई ने फैसला लिया है कि 12 वीं क्लास के कंप्यूटर साइंस परीक्षा में 2019 शैक्षिक सत्र से पाइथन भाषा भी जोड़ी जाएगी. बोर्ड ने अपने हाल ही के नोटिफिकेशन में कहा कि पाइथन से जुड़े सवाल अभी विकल्प के तौर पर रखे जाएंगे. ये इसलिए विकल्प के तौर पर रखे गए हैं क्योंकि 2017-19 सत्र के दौरान इस भाषा को कुछ ही स्कूलों में पढ़ाया गया है. इस बार छात्रों को या तो पाइथन या सी ++ भाषा पर सवालों के जवाब देने होंगे. इस बार 12 वीं कंप्यूटर साइंस की परीक्षा 28 मार्च को आयोजित की जा रही है.

आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि 2019 में कक्षा 12 वीं की परीक्षा में शामिल प्रोग्रामिंग भाषा की परवाह किए बिना कंप्यूटर साइंस की परीक्षा दे रहे छात्रों को सक्षम करने के लिए सीबीएसई ने 2018 के आधार पर कंप्यूटर साइंस के प्रश्नपत्र में सी ++ और पाइथन भाषा को जोड़ा है. छात्रों को किसी एक विकल्प को चुन कर उसके जवाब देने होंगे. बता दें कि सीबीएसई 12 वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी 2019 से 3 अप्रैल 2019 तक आयोजित की जा रही हैं.

Inkhabar

https://www.youtube.com/watch?v=IjF81J1Nypk

ये परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी. छात्रों को जवाब देने के लिए आंसर शीट सुबह 10 बजे बांट दी जाएगी और सुबह 10.15 बजे उन्हें प्रश्नपत्र दिया जाएगा. इसके लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.nic.in पर डेटशीट दी गई है. वहीं 10 वीं क्लास के लिए भी सीबीएसई ने पास होने के मानदंडों में बदलाव कर दिया है. आने वाले सत्र 2019 के लिए छात्रों को किसी विषय में पास होने के लिए थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों के मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक पाने होंगे.

RPF SI Group C, D Exam 2019 Postponed: आरपीएफ एसआई ग्रुप सी, डी की परीक्षा स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

UPSC Civil Services Exam 2019: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के पर्सनालिटी टेस्ट की डेटशीट जारी, upsc.gov.in पर ऐसे देखें

Tags