Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE Board Result 2019: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 20 मई से पहले हो सकता है जारी @cbse.nic.in

CBSE Board Result 2019: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 20 मई से पहले हो सकता है जारी @cbse.nic.in

CBSE Board Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 12 से 17 मई तक जारी कर सकता है. सीबीएसई रिजल्ट 2019 जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.

Subject option for science student after 12th in UG
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2019 09:38:15 IST

नई दिल्ली. CBSE Board Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह यानी कि 15 मई को जारी करेगा. हालांकि बोर्ड ने अभी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.

सूत्रों की मानें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 12वीं के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है. जबकि बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य मई के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद बोर्ड रिजल्ट घोषित कर देगा.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के अधिस्थ सूत्रों की मानें तो ने कहा है कि अभी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य प्रगति पर है. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की कोई सूचना जारी नहीं की गई है. साथ ही बोर्ड मीडिया से भी अनुरोध किया है कि रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं को भ्रमित न करें. क्योंकि बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई फैसला अभी तक नहीं लिया है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की एक अधिकारी अनीता कारवाल की मानें तो बोर्ड 12 से 17 मई के बीच रिजल्ट जारी भी कर सकता है और नहीं भी, इसलिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे ताकि रिजल्ट से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने न पाएं.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की रिपोर्ट्स की मानें की मानें तो इस वर्ष यानी कि 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में देश भर से 31 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार 4 अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थी.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने इस वर्ष एग्जाम की निगरानी के लिए ”शिक्षा वाणी” ऐप का लॉन्चिंग किया था. इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने इस वर्ष पेपर लीक से निपटने के लिए इंस्क्रीप्टेड पेपर का इस्तेमाल किया था.

JEE Main Result 2019: जेईई मेन 2019 के रिजल्ट इस महीने हो सकते हैं घोषित @jeemain.nic.in

DU Admission 2019: कन्फर्म, दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए 1 मई से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन @du.ac.in

Tags