Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE CTET 2018: 30 अगस्त तक जमा करें फीस, 6 सिंतबर से आवेदन पत्र में कर सकेंगे करेक्शन

CBSE CTET 2018: 30 अगस्त तक जमा करें फीस, 6 सिंतबर से आवेदन पत्र में कर सकेंगे करेक्शन

CBSE CTET 2018: सीबीएसई सीटीईटी 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है. इसके लिए 30 अगस्त तक फीस जमा की जा सकती है. वहीं आवेदन में करेक्शन की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी. जो लोग पेपर I के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे भी सुधार अवधि के दौरान ऐसा कर सकते हैं जो 15 सितंबर तक बढ़ाया गया है.

CBSE CTET 2018
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2018 11:31:16 IST

नई दिल्ली. CBSE CTET 2018: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर एलिग्बिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) 2018 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी है. हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त (गुरुवार) 3.30 बजे से पहले है.

सीबीएसई ने हाल ही में सीटीईटी के लिए योग्यता मानदंडों में संशोधन किया है. बीएड योग्यता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवार पेपर I और II दोनों में आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले उन्हें पेपर -2 के लिए आवेदन जमा करने की अनुमति थी.

जो लोग पेपर I के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे भी सुधार अवधि के दौरान ऐसा कर सकते हैं जो 15 सितंबर तक बढ़ाया गया है. सीबीएसई सीटीईटी सुधार अवधि 6 सितंबर, 2018 (गुरुवार) से शुरू होगी.

सीटीईटी पूरे देश में 92 शहरों में 22 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. विस्तृत सूचना जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां शामिल हैं, सीटीईटी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध है.

RRB Group D 2018 Exam Date: 17 सिंतबर से होगी आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा, पहली बार सीबीटी आधार पर होगा पेपर

SBI PO Mains Result 2018: भारतीय स्टेट बैंक ने जारी किया प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स परीक्षा का रिजल्ट @sbi.co.in

Tags