Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE CTET Exam Date Sheet 2019: सीटेट जुलाई एग्जाम 2019 टाइम टेबल जारी, जानें पूरी डिटेल्स

CBSE CTET Exam Date Sheet 2019: सीटेट जुलाई एग्जाम 2019 टाइम टेबल जारी, जानें पूरी डिटेल्स

CBSE CTET Exam Date Sheet 2019: सीबीएसई ने सीटेट (CTET) जुलाई एग्जाम 2019 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. सीटेट जुलाई 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सीटेट 2019 जुलाई एग्जाम का आयोजन 07 जुलाई 2019 को किया जाएगा.

CBSE CTET Exam Date Sheet 2019
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2019 09:49:41 IST

नई दिल्ली. CBSE CTET Exam Date Sheet 2019: सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई एग्जाम 2019 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. सीटेट जुलाई एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. सीटेट 2019 जुलाई एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म 05 फरवरी 2019 से भरें जा रहे हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 05 मार्च है. सेटेट द्वारा अभ्यर्थियों को फॉर्म संबंधित गलतियां सुधारने के लिए 20 मार्च 2019 तक का समय दिया जाएगा. 20 मार्च के बाद किसी भी अभ्यर्थी को फॉर्म सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा.

CBSE CTET Exam Date Sheet 2019: Important DATE (सीटेट जुलाई फॉर्म भरने से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां)

फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 05 मार्च.

फॉर्म सुधार करने संबंधित अंतिम तारीख 20 मार्च.

सीटेट 2019 जुलाई एग्जाम का 07 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

सीटेट 2019 जुलाई एग्जा का परिणाम 7 सप्ताह में घोषित किया जाएगा.

सीटेट 2019 जुलाई एग्जाम पेपर 1 सुबह 09:30 बजे शुरू होगा.

सीटेट 2019 जुलाई एग्जाम पेपर 2 दोपहर 2 बजे शुरू होगा.

CBSE CTET Exam Date Sheet 2019: Form Fee (सीटेट 2019 जुलाई एग्जाम फीस)

सीटेट 2019 जुलाई एग्जाम के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1200 रूपए देनें होंगे.

सीटेट 2019 एग्जाम जुलाई के लिए एससी,एसटी अभ्यर्थियों को दोनों पेपर के लिए 600 रुपए देनें पड़ेगे.

सीबीएसई द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET)एक वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है. सीटेट एग्जाम के तहत नेट और जेआरएफ पास करने वाले अभ्यर्थियों को पीएचडी में प्रवेश दिया जाता है. बिना सीटेट एग्जाम पास किये कोई भी अभ्यर्थी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी और महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बन सकता है. सीटेट एग्जाम का पहले यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) की तरफ से आयोजित किया जाता है लेकिन पेपर लीक जैसी समस्याओं की वजह सीटेट एग्जाम का आयोजन सीबीएसई कराने लगी.

Tags