नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर एक बार फिर बिना उकसावे के फायरिंग की गई जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर के सांभा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा गोलीबारी की गई। यह घटना 8-9 नवंबर यानी बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को हुई है।
हालांकि भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब बीएसएफ ने भी दिया है। बीएसएफ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 8-9 नवंबर की रात के दौरान, पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ इलाके में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया है। केंद्रीय अर्ध सैनिक बल ने अपने बयान में कहा है कि बीएसएफ के एक जवान को गोली लगी और उसको तुरंत इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया।
खबरों के अनुसार, रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. लखविंदर सिंह ने बताया कि रात 1:00 बजे पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हुए बीएसएफ जवान को इलाज के लिए यहां लाया गया था। बाद में उनको जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पाकिस्तानी रेंजरों की तरफ से की गई अकारण गोलीबारी से रामगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई, जिसकी वजह से उनको बंकरों में शरण लेनी पड़ी। आपको बता दें कि पिछले 24 दिनों में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर तीन बार बिना किसी उकसावे सीज फायर का उल्लंघन किया है।