Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • K Annamalai: केंद्र सरकार ने तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को दी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा, जानें किससे है उन्हें खतरा

K Annamalai: केंद्र सरकार ने तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को दी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा, जानें किससे है उन्हें खतरा

K. Annamalai चेन्नई, केंद्र सरकार ने तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई (K. Annamalai) को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. अब केंद्रीय पुलिस बल के जवान राज्य पुलिस की सुरक्षा शाखा सीआईडी की मदद से अन्नामलाई की चौबीसों घंटे सुरक्षा करेंगे। अन्नामलाई पर बढ़ा है खतरा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home […]

केंद्र सरकार ने तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को दी Y कैटेगरी की सुरक्षा, जानें किससे है उन्हें खतरा
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2022 16:04:39 IST

K. Annamalai

चेन्नई, केंद्र सरकार ने तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई (K. Annamalai) को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. अब केंद्रीय पुलिस बल के जवान राज्य पुलिस की सुरक्षा शाखा सीआईडी की मदद से अन्नामलाई की चौबीसों घंटे सुरक्षा करेंगे।

अन्नामलाई पर बढ़ा है खतरा

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) के निर्देश पर खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में अन्नामलाई पर खतरे का मूल्यांकन करते हुए एक रिपोर्ट तैयार की. इस रिपोर्ट के आधार पर ही गृह मंत्रालय ने अन्नामलाई की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया. बता दे कि इससे पहले पिछले महीने, चेन्नई में भाजपा मुख्यालय के पास पेट्रोल से भरी बोतलें मिली थी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था।

कैसी होगी सुरक्षा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई की सुरक्षा में अब कम से कम चार जवान उनके आवास और पड़ाव स्थाल पर तैनात होंगे. इसके साथ स्थानीय पुलिस भी अन्नामलाई को बाहर से सुरक्षा प्रदान करेगी. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भाजपा के एक नेता ने दावा किया था कि तमिलनाडु की सरकार भाजपा नेताओं के फोन को टैप कर रही है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सरकार ने तीन महीनें पहले सुरक्षा समीक्षा के आधार पर सरकार द्वारा सुरक्षा प्राप्त नेताओं की सुरक्षा को कम कर दिया था।

कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी है अन्नामलई

के अन्नामलई राजनीति में आने से पहले पुलिस अधिकारी थे. वे आईआईएम पास आउट भी है. बेबाकीपन से दक्षिण भारत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अन्नामलई का कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) के रूप में शानदार करियर रहा है. उन्होंने कर्नाटक में अपनी पोस्टिंग के दौरान सांप्रदायिकता और दंगों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए कई सराहनीय फैसले किए थे. पुलिस अधिकारी के रूप में अपने सफल करियर के बाद उन्होंने राजनीति की ओर रुख किया. जिसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा शीर्ष नेतृत्व (BJP Top Leadership) ने उन्हें जल्द ही तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पद दे दिया।

यह भी पढ़ें:

Pariksha Pe Charcha 2022 LIVE: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शुरू, प्रधानमंत्री मोदी देश भर के छात्रों से कर रहे है संवाद

Kolkata VS Punjab : आज कोलकाता और पंजाब होंगे आमने सामने