Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुर्सी-टेबल, कॉफी मशीन…सब बेच डाला, फिर भी किराया नहीं चुका पाए मस्क, दर्ज हुआ मुकदमा

कुर्सी-टेबल, कॉफी मशीन…सब बेच डाला, फिर भी किराया नहीं चुका पाए मस्क, दर्ज हुआ मुकदमा

नई दिल्ली। ट्विटर की हालत लगातार खराब होती जा रही है। बता दें , एलन मस्क अमेरिका में ट्विटर के मुख्यालय का किराया भी नहीं दे पाए है। अब इमारत के मालिक की ओर से मुकदमा दर्ज हो गया है। दायर किए गए मुकदमे के मुताबिक , ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही […]

Twitter Headquarters Rent
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2023 13:53:40 IST

नई दिल्ली। ट्विटर की हालत लगातार खराब होती जा रही है। बता दें , एलन मस्क अमेरिका में ट्विटर के मुख्यालय का किराया भी नहीं दे पाए है। अब इमारत के मालिक की ओर से मुकदमा दर्ज हो गया है। दायर किए गए मुकदमे के मुताबिक , ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही एलन मस्क ने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर का किराया नहीं दिया है। बिल्डिंग के मालिक ने सोमवार को कैलिफोर्निया की राज्य अदालत में दायर एक मुकदमे में बताया कि सोशल मीडिया कंपनी 1355 मार्केट स्ट्रीट में अपने हेडक्वार्टर का किराया दिसंबर के लिए 3.36 मिलियन डॉलर और जनवरी के लिए 3.42 मिलियन डॉलर का पेमेंट अभी तक नहीं कर पाई है। अभी हाल ही में ट्विटर के CEO ने सैंन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से 631 समानों की नीलामी आयोजित की थी।

ट्विटर हेडक्वाटर के पास है इतनी जगह

दर्ज किए गए शिकायत के अनुसार , ट्विटर ने सैन फ्रांसिस्को इमारत की आठ मंजिलों पर 460,000 वर्ग फुट से अधिक जगह किराए पर ली हुई है। बता दें , बिल्डिंग के मालिक ने सिक्योरिटी के तौर पर 3.6 मिलियन डॉलर के क्रेडिट का लेटर रखा हुआ है, जिसे 10 मिलियन डॉलर तक बढ़ाने की आवश्यकता है।

1 लाख डॉलर में बेची ट्विटर की चिड़िया

मस्क ने ऑनलाइन नीलामी के दौरान करीब 100 चीजों को अच्छे कीमत पर बेचा था। मिली जानकारी के मुताबिक , इसमें केवल एक ट्विटर के लोगो को 1 लाख डॉलर यानी कि 81 लाख रुपये में बेचा गया था। इन सब के अलावा ट्विटर हेडक्वार्टर से डिजाइनर कुर्सी, टेबल और कॉफी मशीन जैसी चीजें भी बेची गई थी। यह नीलामी 27 घंटे तक चली थी।इसी बीच कुछ चीजों की नीलामी ज्यादा कीमत होने के कारण नहीं हुई थी।

12.5 अरब डॉलर का है कर्ज

बता दें , अक्टूबर में 44 ​अरब डॉलर में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था, तबसे लेकर अरबपति ने आधे कर्मचारियों को निकाल दिया है। दुनिया भर में कंपनी के अन्य कार्यालयों का किराया वापस ले लिया था और जेट चार्टर जैसे कुछ बकाया बिलों का भुगतान करने से बिलकुल इनकार कर दिया है। ट्विटर पर अधिग्रहण करने की वजह से मस्क पर 12.5 अरब डॉलर का कर्ज भी आ गया है।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस