Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chandra Grahan 2021: इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम

Chandra Grahan 2021: इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम

नई दिल्ली. 19 नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण ( Chandra Grahan 2021 ) लगने वाला है. यह चंद्रग्रहण आंशिक रूप से लगने वाला है, बता दें कि 580 साल बाद ऐसा चंद्रग्रहण लग रहा है. इससे पहले 1440 में ऐसा चंद्रग्रहण देखा गया था. चंद्रग्रहण के दौरान न करें ये काम इस दौरान […]

Chandra Grahan 2021
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2021 21:38:17 IST

नई दिल्ली. 19 नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण ( Chandra Grahan 2021 ) लगने वाला है. यह चंद्रग्रहण आंशिक रूप से लगने वाला है, बता दें कि 580 साल बाद ऐसा चंद्रग्रहण लग रहा है. इससे पहले 1440 में ऐसा चंद्रग्रहण देखा गया था.

चंद्रग्रहण के दौरान न करें ये काम

इस दौरान भोजन पकाना या खाना-पीना वर्जित है.
ग्रहण के समय पूजा नहीं की जाती है. मंदिर के पट बंद कर दें.
ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए.
गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय घर से बाहर न निकलें.
इस दौरान पेड़-पौधे छूना से बचना चाहिए.
ग्रहण शुरू होने के बाद सिलना (जिस कार्य में किसी भी तरह से चुभोना पड़े) काटना आदि कार्य नहीं करने चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान परिवार में या अन्य किसी से भी झगड़ा नहीं करना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं इस बात का रखें विशेष ध्यान

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि गर्भवती महिलाओं पर चन्द्रमा की परछाई नहीं पड़नी चाहिए. बता दें कि गर्भवती महिलाओं पर ग्रहण के दौरान परछाई पड़ना अशुभ माना जाता है. ऐसे में, गर्भवती महिलाओं को चंद्रग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये काम

ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करें.
पूरे घर में गंगा जल छिड़कें और नहाएं.
ग्रहण के बाद दान पुण्य करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

UP Elections: ‘सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो’ पर घिरीं प्रियंका, कवि ने लगाया कविता चोरी का इल्ज़ाम

Plan For Cleaning Yamuna यमुना की सफाई के लिए केजरीवाल सरकार ने बनाया एक्शन प्लान, भाजपा ने कसा तंज

 

Tags