Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chandra Shekhar Azad: चंद्रशेखर आजाद को मिली अस्पताल से छुट्टी, गोली कांड पर कहा ये

Chandra Shekhar Azad: चंद्रशेखर आजाद को मिली अस्पताल से छुट्टी, गोली कांड पर कहा ये

सहारनपुर: गुरुवार (29 जून) को आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को सहारनपुर के SBD अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बुधवार (28 जून) को उनपर हुए जानलेवा हमले के बाद यहीं से उनका इलाज चल रहा था. ये हमला उनके देवबंद दौरे के दौरान किया गया जब वह गाड़ी में सवार थे. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2023 09:15:29 IST

सहारनपुर: गुरुवार (29 जून) को आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को सहारनपुर के SBD अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बुधवार (28 जून) को उनपर हुए जानलेवा हमले के बाद यहीं से उनका इलाज चल रहा था. ये हमला उनके देवबंद दौरे के दौरान किया गया जब वह गाड़ी में सवार थे. हमले में चंद्रशेखर बाल-बाल बचे थे जहां गोली उनकी कमर को केवल छूकर निकली थी.

 

पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

चंद्रशेखर के काफिले पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है जिसमें सवार होकर इस हमले को अंजाम दिया गया था. दूसरी ओर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से बात की और कहा, आज का ये हमला नहीं है, वंचितों पर तो सदियों से हमले होते आ रहे हैं लेकिन आज कानून का राज है और जब मेरे जैसी व्यक्ति पर हमला हो सकता है तो आप समझ ही सकते हैं कि कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है? आगे उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछेल 24 घंटे में क्या कार्रवाई हुई?

सीएम योगी पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी अभी भी खुले में घूम रहे हैं जो बिना सत्ता के संरक्षण के संभव नहीं हो सकता है. ये योगी सरकार की घोर लापरवाही का नतीजा ही जहां इस घटना पर मुख्यमंत्री का कुछ भी ना बोलना स्पष्ट करता है कि वे खुद अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं.

जड प्लस सिक्योरिटी की मांग

बता दें कि भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सूद ने जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग उठाते हुए बोला है कि, जिन भी लोगों ने चंद्रशेखर जी पर हमला किया है, उनको पता होना चाहिए कि चंद्रशेखर की कौम में इतने कमजोर लोग नहीं है कि वो अपने नेता की रक्षा नहीं पाएंगे. हम प्रशासन के जेड प्लस सिक्योरिटी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. जब बागेश्वर बाबा को जेड प्लस सिक्योरिटी की सुरक्षा दी जा सकती है तो हमारे नेता को क्यों नहीं दी जा सकती.