Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाताल लोक में बवाल! जमीन के नीचे जाने के बाद कईयों को हुआ अफसोस, दिखा खौफनाक मंजर

पाताल लोक में बवाल! जमीन के नीचे जाने के बाद कईयों को हुआ अफसोस, दिखा खौफनाक मंजर

नई दिल्ली: हमारे धर्म ग्रंथों में कहा जाता है कि पाताल लोक जमीन के नीचे है, जहां राक्षसों का स्थान है. वहीं हमलोगों को पाताल और आसमान के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है.

Patal Lok
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2024 15:42:21 IST

नई दिल्ली: हमारे धर्म ग्रंथों में कहा जाता है कि पाताल लोक जमीन के नीचे है, जहां राक्षसों का स्थान है. वहीं हमलोगों को पाताल और आसमान के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. हमलोगों सिर्फ सोच सकते हैं कि पाताल लोक ऐसा होगा, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि कुछ लोग जमीन के नीचे हकीकत में पाताल लोक चले गए है. ये लोग जमीन के नीचे एक छोटे से होल से घुसते हैं, लेकिन बहुत जल्द ही कइयों को अफसोस होने लगता है. इन सभी को अंदर जाने के बाद बाहर निकलना भी मुश्किल होता है. अंदर खौफनाक मंजर सा दिखाई देता है. अंदर जाने के बाद कइयों को अफसोस होता है कि वो क्यों यहां आए.

संकीर्ण गुफा

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @60saniyedebilimm नाम के अकाउंट से तीन दिन पहले शेयर किया गया है. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि संकीर्ण गुफा की खोज करने में वैज्ञानिकों के सामने कई तरह की चुनौतियां आती हैं. तंग जगहों में घुसना बहुत मुश्किल होता है. यहां घनघोर अंधेरा छाया रहता है तो वहीं ऑक्सीजन की कमी भी रहता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ के एक छोटे से छेद में लड़की घुसी हुई है, जो बाहर नहीं निकल पा रही है और ना ही उसका हेल्मेट उसे जमीन की तरफ जाने दे रहा है. इस स्थिति में वो अपना हेल्मेट निकाल लेती है. वो बहुत ही मुश्किल से अंदर जाती है और इस दौरान जमीन के नीचे पाताल लोक में एक और आदमी नजर आने लगता है, जिसके गले तक पानी आ रहा है. अचानक पानी का स्तर बढ़ता है तो वो डूब जाता है. जो बेहद खौफनाक नजारा था.

कैमरा लेकर गुफे में घुसती है लड़की

इसके बाद वो किसी तरह पानी से बाहर निकलकर आगे बढ़ता है तो सामने एक छोटा सा होल दिखता है. उसमें घुसना काफी कठीन लगता है, लेकिन ये किसी तरह अंदर जाता है. इस बीच एक लड़की कैमरा लेकर गुफे में घुसती है और उसका पूरा शरीर गुफा से टकरा रहा है. तभी शख्स दूसरी तरफ गुफे के बाहर किसी तरह निकालता है, जहां पर पहले से एक स्टाफ उपस्थित है. इस दौरान लड़की भी उसके पीछे बाहर आती है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यूपी में 4.87 लाख राज्यकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, योगी ने लिया बड़ा फैसला!