Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चेन्नईः नकल करती पकड़ी कई छात्रा की खुदकुशी पर भड़की हिंसा, कैंपस में आगजनी व तोड़फोड़

चेन्नईः नकल करती पकड़ी कई छात्रा की खुदकुशी पर भड़की हिंसा, कैंपस में आगजनी व तोड़फोड़

सत्यभामा विश्वविद्यालय में छात्रा के खुदकुशी करने के बाद छात्रों ने हॉस्टल के एक इमारत को आग के हवाले कर दिया. शिक्षक ने छात्रा को परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ लिया था जिस पर छात्रा को बुरी तरह डांटा-फटकारा था.

Chennai
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2017 11:04:14 IST

चेन्नईः चेन्नई की सत्याभामा यूनीवर्सिटी में बुधवार को एक छात्रा के खुदकुशी करने के बाद परिसर में हिंसा भड़क गई. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकता मिला था. वह प्रथम वर्ष की छात्रा थी. आरोप है कि परीक्षा में नकल करने को लेकर शिक्षक ने छात्रा को बुरी तरह डांटा-फटकारा था और उसे अपमानित किया था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. छात्रा की मौत की खबर फैलते ही कॉलेज के छात्र सड़कों पर उतर आए. कॉलेज प्रशासन की मानें तो प्रदर्शनकारियों ने एक छात्रावास की इमारत में कॉलेज की संपत्ति को आग लगा दी साथ ही इमारत में लगी लाइट्स तथा इलेक्ट्रिकल सामानों को नुकसान पहुंचाया.

कॉलेज से सोशल मीडिया पर पोस्ट हुईं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि वहां आग लगाई गई है, खबरों के मुताबिक, छात्रों ने अपने गद्दों में आग लगा दी थी। छात्रों के हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाया था। छात्रों ने आग बुझाने आई गाड़ी को कॉलेज में अंदर नहीं घुसने दिया था, लेकिन फिर भी किसी तरह आग को बुझा दिया गया। दमकलकर्मियों के अनुसार हॉस्टल में लगाई आग पर काबू पा लिया गया है, हालांकि छात्रों ने उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घुसने नहीं दिया. बाद में विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस को तैनात किया गया है.

पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ‘हमें ऐसा मालूम चला है कि मृतक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया था जिसके बाद निरीक्षक ने उसे हॉल से निकाल दिया. उन्होंने कहा कि मृतक को रागामोनिका के रूप में पहचाना गया है, वो हैदराबाद की मूल निवासी थी. वो अपने होस्टल के कमरे में लटकी पाई गई.बता दें कि पिछले कुछ सालों में विश्वविद्यालय में कड़े नियमों के खिलाफ कई बार हिंसा और आगज़नी हुई है. यहां के छात्रों ने पहले भी दूसरे लिंग के छात्रों से बातचीत पर रोक, ड्रेस कोड और एआईसीटीई से अनुमोदन जैसे मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें- नजीब केसः ABVP छात्रों ने JNU में की तोड़फोड़, CBI-यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

यह भी पढ़ें- BHU बवाल के पीछे CM योगी ने बताया साजिश, कहा- अराजक तत्वों से निपटे प्रशासन

 

Tags