Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chhath Puja: दिल्ली, बिहार ही नहीं अमेरिका में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मन मोह लेंगी आखिरी दिन की तस्वीरें

Chhath Puja: दिल्ली, बिहार ही नहीं अमेरिका में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मन मोह लेंगी आखिरी दिन की तस्वीरें

नई दिल्लीः उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो गया है। सुबह-सुबह घाटों पर छठ व्रतियों का सैलाब उमड़ा और पूरे विधि विधान के साथ उगते सूर्य को अर्ध्य दिया। इसी के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ पूरा हो गया है। इन चार दिनों में घाटों पर भक्तों की […]

Chhath Puja: दिल्ली, बिहार ही नहीं अमेरिका में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मन मोह लेंगी आखिरी दिन की तस्वीरें
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2023 11:22:06 IST

नई दिल्लीः उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो गया है। सुबह-सुबह घाटों पर छठ व्रतियों का सैलाब उमड़ा और पूरे विधि विधान के साथ उगते सूर्य को अर्ध्य दिया। इसी के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ पूरा हो गया है। इन चार दिनों में घाटों पर भक्तों की भीड़ नजर आई। घाट के चारों तरफ छठ के गीतों से श्रद्धालुओं का मन भक्ति में लीन हो गया। दिल्ली, बिहार, पंजाब समेत यूपी तक में भक्त आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए। वहीं, छठ पर्व का उत्साह अमेरिका तक में नजर आया। भारतीय-अमेरिकी महिलाएं नदियों और झीलों में सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए एकत्रित हुई।Inkhabar

अमेरिका पर भी चडा छठ का रंग

न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क से भारतीय मूल के सैकड़ों लोग न्यू जर्सी के एडिसन के पपेयानी पार्क में छठ पूजा मनाने के लिए नदी के सामने इकट्ठे हुए। बता दें कि कैलिफोर्निया, एरिजोना, कनेक्टिकट, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, टेक्सास, उत्तरी कैरोलिना और वाशिंगटन डीसी समेत पूरे अमेरिका के कई राज्यों में छठ पर्व का उत्साह शानदार तरीके से मनाया जाता है।

औरंगाबाद और रक्सौल के छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़Inkhabar

औरंगाबाद के देव में उद्दीयमान भगवान सूर्य के अर्घ्य देने के बाद दर्शन के लिए सूर्यमंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बता दें रक्सौल उदयमान सूर्य को अर्द्धय देने भकूवाब्रह्म स्थान छठ घाट पर भक्तों का सैलाब नजर आया।

प्रयागराज में सुबह-सुबह उमड़ी भक्तों की भीड़Inkhabar

कार्तिक शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि पर सोमवार की सुबह नदियों का तट श्रद्धालुओ से भरा हुआ दिखा। परिवार की समृद्धि व संतान की कुशलता के लिए महिलाएं छठ व्रत रखती है। रविवार की शाम गंगा, यमुना और संगम के तट पर गन्ने का मंडप बनाकर उसमें बैठकर पूजा भी की। पूजन के बाद डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। मेरठ गगोल तीर्थ मे भी सूर्यदेव को जल देते हुए कई भक्त नजर आए।

पंजाब में भी छठ की लहरInkhabar

छठ पूजा के पावन अवसर पर अमृतसर स्थित श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के सरोवर में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रत को सम्पूर्ण करती हुई छठवृत्तीयां। अमृतसर के अलावा होशियारपुर में भी छठ की धूम देखने को मिली।

यह भी पढ़ें – http://World Cup Final 2023: हार के बाद विराट को हिम्मत देती दिखीं पत्नी, वायरल फोटो देख फैंस की आंखें हुईं नम