Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chhattisgarh: आमदई खदान में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट… एक जवान शहीद

Chhattisgarh: आमदई खदान में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट… एक जवान शहीद

नई दिल्लीः नारायणपुर के आमदई माइंस की सुरक्षा में लगे जवानों को नक्सलियों ने एक बार फिर अपना निशाना बनाया है। आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद और एक जवान घायल हो गया है। माइंस में जगह-जगह आईईडी लगाने की नक्सलियों ने भी चेतावनी दी थी। इससे पहले आईईडी ब्लास्ट में दो मजदूरों की मृत्यु […]

(महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़)
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2023 14:31:56 IST

नई दिल्लीः नारायणपुर के आमदई माइंस की सुरक्षा में लगे जवानों को नक्सलियों ने एक बार फिर अपना निशाना बनाया है। आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद और एक जवान घायल हो गया है। माइंस में जगह-जगह आईईडी लगाने की नक्सलियों ने भी चेतावनी दी थी। इससे पहले आईईडी ब्लास्ट में दो मजदूरों की मृत्यु की खबर सामने आई थी। बलिदान जवान कमेलश साहू जांजगीर चांपा जिले के हसौद गांव का निवासी था।

एक जवान शहीद और एक जवान घायल

बस्तर आईजी पी सुंदर राज ने जानकारी दी कि नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र अंतर्गत अमदाई खदान में सोमवार को करीब 11:00 बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट और फायरिंग की। जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग की गई। नक्सलियों के हमले CAF के 9वीं वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शहीद हो गए। एक जवान आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। आसपास क्षेत्र में पुलिस बल, डीआरजी और आईटीबीपी द्वारा जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें –http://Chhattisgarh: नए सीएम की शपथ से पहले नारायणपुर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद