Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी बोले- हिंदुओं को बांटकर देश बांटना चाहती है कांग्रेस

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी बोले- हिंदुओं को बांटकर देश बांटना चाहती है कांग्रेस

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं का बांटकर देश को बांटना चाहती है. बता दें कि प्रधानमंत्री ने कल बिहार में पेश हुए जातीय गणना के आंकड़ों को […]

(छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2023 15:33:14 IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं का बांटकर देश को बांटना चाहती है. बता दें कि प्रधानमंत्री ने कल बिहार में पेश हुए जातीय गणना के आंकड़ों को लेकर ये बातें कही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

पीएम नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर में कहा कि कल से कांग्रेस नेता कह रहे हैं जितनी आबादी, उतना हक. मैं सोच रहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क्या सोच रहे होंगे. वह कहते थे कि देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. लेकिन अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार किसका होगा. तो अब क्या वे (कांग्रेस) अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कम करना चाहते हैं? क्या वे अल्पसंख्यकों को हटाना चाहते हैं?

हिंदुओं का आगे आना चाहिए

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि तो क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदुओं को आगे आना चाहिए और अपने सभी अधिकार लेने चाहिए? मैं दोहरा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी अब कांग्रेस के लोगों द्वारा नहीं चलाई जा रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोग मुंह बंद करके बैठे हैं, न तो उनसे पूछा जाता है, न ही यह सब देखकर बोलने की हिम्मत करते हैं. अब कांग्रेस को आउटसोर्स कर दिया गया है.