Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • China: दुनिया में पहली बार फल में मिला कोरोना वायरस, चीन में कई सुपर मार्केट कराए गए बंद

China: दुनिया में पहली बार फल में मिला कोरोना वायरस, चीन में कई सुपर मार्केट कराए गए बंद

China supermarkets closed  नई दिल्ली. China supermarkets closed  दुनिया में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. भारत में बीते 24 घंटो में कोरोना के 90,000 से अधिक मामले सामने आए है, वही इस वायरस से 325 लोगों की मौत हुई है. अभीतक दुनिया में कोरोना के जितने मामले सामने आए है, उसमें […]

China supermarkets closed 
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2022 19:23:02 IST

China supermarkets closed 

नई दिल्ली. China supermarkets closed  दुनिया में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. भारत में बीते 24 घंटो में कोरोना के 90,000 से अधिक मामले सामने आए है, वही इस वायरस से 325 लोगों की मौत हुई है. अभीतक दुनिया में कोरोना के जितने मामले सामने आए है, उसमें से कहीं भी खान-पान की चीजों से कोरोना के संक्रमण होने की खब नहीं आई थी लेकिन इस बीच कोरोना को लेकर एक चौकाने वाली खबर आई है. दरसअल, चीन में ड्रैगन फ्रूट में कोरोना वायरस होने की खबर है. ख़बरों के मुताबिक सुपरमार्केट में ये ड्रैगन फ्रूट वियतनाम से आए थे. वहीँ इस फल में कोरोना वायरस मिलने के बाद चीन में कई सुपर मार्किट को बंद कर दिया गया है और सुपरमार्केट में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है.

ड्रैगन फ्रूट के आयात पर 26 जनवरी तक रोक

चीन के झेजियांग और जियांग्शी प्रांत के कुल 9 अलग-अलग मार्किट में फलो की जांच की गई थी, जिसमें सभी फलों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. फलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी खरीदारों को क्वारंटीन होने और फलों को ना खाने के निर्देश दिए गये हैं. इसके अलावा चीन में बाहर से आने वाले सभी फलों पर सरकार ने सख्त निगरानी लगा दी है और टेस्टिंग के निर्देश दिए है. वहीँ वियतनाम से आने वाले ड्रैगन फ्रूट पर चीन ने 26 जनवरी तक रोक लगा दी है. इस मामले के आने के बाद चीन के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और सभी डॉक्टर इसके पीछे के कारण खोज रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

India Corona Update : दोगुने रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, एक दिन में 90,000 से अधिक नये केस