Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चिराग फंसे चाणक्य के चक्रव्यूह में, अब सरकार के खिलाफ चूं भी नहीं कर पाएंगे

चिराग फंसे चाणक्य के चक्रव्यूह में, अब सरकार के खिलाफ चूं भी नहीं कर पाएंगे

पटना/नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से बीजेपी को परेशानी में डालने वाला बयान दे रहे लोजपा-आर के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अब बुरे फंस गए हैं. दरअसल उनकी लोकसभा सदस्यता को चुनौती दी गई है. चिराग पर रेप जैसे संगीन केस की जानकारी छिपाने का आरोप लगा है. अब इसे लेकर पटना हाईकोर्ट […]

Amit Shah-Chirag Paswan
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2024 14:32:11 IST

पटना/नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से बीजेपी को परेशानी में डालने वाला बयान दे रहे लोजपा-आर के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अब बुरे फंस गए हैं. दरअसल उनकी लोकसभा सदस्यता को चुनौती दी गई है. चिराग पर रेप जैसे संगीन केस की जानकारी छिपाने का आरोप लगा है. अब इसे लेकर पटना हाईकोर्ट ,सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत करने वाला बीजेपी का ही एक नेता है.

बीजेपी ने की शिकायत?

तीनों जगह पर अपील करके उनकी हाजीपुर से लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने की मांग हुई है. आरोप लगाने वाले व्यक्ति का नाम राकेश सिंह है, जो पटना के रहने वाले हैं. राकेश खुद को भाजपा का नेता बताते हैं. हालांकि बीजेपी ने राकेश सिंह के दावों का खंडन किया है. चिराग पर आरोप है कि उन्होंने खगड़िया के शहरबन्नी में पैतृक संपत्ति की भी सही जानकारी हलफनामें में नहीं दी है. आरोप लगाने वाले ने मामले में चुनाव आयोग, हाजीपुर डीएम और रिटर्निंग अफसर को रेस्पोंडेंट बनाया है.

लगे हैं ये आरोप

रेप केस में चिराग दूसरे आरोपी हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने चुनावी हलफनामें में इस बात की जानकारी नहीं दी है. उसमें ये तक नहीं शो किया है कि इनके ऊपर कोई केस भी दर्ज है. चिराग ने खगड़िया के शहरबन्नी स्थित अपने पैतृक घर के बारे में भी जानकारी छिपाई है. इसके अलावा झांसी की जिस बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से वो कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई करने की बात कह रहे हैं वो भी गलत हैं.

यह भी पढ़ें-

तेजस्वी ने चल दी चाल, शुरू कर दी 2025 की तैयारी, चिराग को कह दी फ़िदा होने वाली बात!