Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चोकसी, माल्या, नीरव, ललित और… इन 5 भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण के इंतज़ार में जांच एजेंसियां

चोकसी, माल्या, नीरव, ललित और… इन 5 भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण के इंतज़ार में जांच एजेंसियां

भारत के भगोड़े कारोबारियों की लिस्ट में कई बड़े कारोबारियों का नाम शामिल है, जिनके ऊपर अलग-अलग मामलों में गबन के आरोप लगे हुए हैं। भारतीय जांच एजेंसियां लंबे वक्त से इन कारोबारियों के प्रत्यर्पण का इंतज़ार कर रही हैं। आइए जानते हैं 5 बड़े भगोड़े कारोबारियों के बारे में...

Vijay Mallya-Nirav Modi-Mehul Choksi
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2025 18:05:31 IST

नई दिल्ली। सीबीआई के आग्रह पर बेल्जियम की सरकार ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को गिरफ़्तार कर लिया है। ऑल इंडिया रेडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि हीरा कारोबारी मेहुल और उनके भांजे नीरव पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से हज़ारों करोड़ रुपए का गबन किया है।

गौरतलब है कि भगोड़े कारोबारियों की लिस्ट में कई कारोबारियों के नाम और भी हैं, जिनके ऊपर अलग-अलग मामलों में गबन के आरोप लगे हुए हैं। भारतीय जांच एजेंसियां लंबे वक्त से इन कारोबारियों के प्रत्यर्पण का इंतज़ार कर रही हैं। आइए जानते हैं 5 बड़े भगोड़े कारोबारियों के बारे में…

मेहुल चोकसी

पंजाब नेशनल बैंक में साल 2018 की शुरुआत में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आया था। उस वक्त बैंक ने मेहुल चोकसी, नीरव मोदी समेत कई अन्य कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बैंक का दावा था कि इन सभी लोगों ने बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची और बैंक को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इसके बाद फरवरी 2018 में जब आंतरिक जांच पूरी हुई, उसके बाद पंजाब नेशनल बैंक ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस फर्जीवाड़े की पूरी जानकारी दी। मालूम हो कि मेहुल चोकसी एक वक्त भारत के हीरा कारोबार का पोस्टर बॉय हुआ करता था।

Mehul Choksi

Mehul Choksi

नीरव मोदी

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में हुए हज़ारों करोड़ रुपए के घोटाले में नीरव मोदी भी एक आरोपी है। नीरव ने जनवरी-2018 में भारत छोड़ दिया था। इसके बाद 19 मार्च-2019 को लंदन में होबर्न के मेट्रो बैंक ब्रांच से नीरव मोदी को गिरफ्तार किया गया था, जहां पर वो अपना बैंक खाता खुलवाने आया था। उसके बाद से मई-2020 में लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में नीरव के प्रत्यपर्ण का केस चल रहा है। बता दें कि पिछली कई पीढ़ियों से नीरव का परिवार हीरे के कारोबार में शामिल रहा है।

Nirav Modi

विजय माल्या

किंगफिशर कंपनी के मालिक विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का 9 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। माल्या पर आरोप है कि उन्होंने किंगफिशर एयरलाइन के लिए बैंकों से कर्जा लिया था और वो उसे बिना चुकाए ही विदेश चले गए। मालूम हो कि किंगफिशर एयरलाइन खस्ताहाल होने के बाद अब पूरी तरह से बंद हो चुकी है। माल्या मार्च-2016 में भागकर ब्रिटेन चला गया, अभी फिलहाल वो ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रह रहा है। भारतीय एजेंसियां काफी वक्त से ब्रिटेन के कोर्ट में माल्या को वापस लाने की कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।

Vijay Mallya

ललित मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी भी साल 2010 से ब्रिटेन में रह रहा है। मोदी पर आरोप है कि उसने आईपीएल प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान हुई नीलामी में काफी हेराफेरी की थी। हालांकि ललित ने हमेशा से इन सभी आरोपों से इनकार किया। इस दौरान भारत सरकार ने ललित के प्रत्यर्पण की कई कोशिशें की, लेकिन हर बार नाकामी मिली।

Lalit Modi

नितिन संदेसरा

गुजरात का बड़ा कारोबारी नितिन संदेसरा 5,700 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोपी है। उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया जा चुका है। नितिन साल 2017 में अपने परिवार के साथ भारत छोड़ चुका है। उसने नाइजीरिया और अल्बानिया की नागरिकता ले ली है।

Nitin Sandesara

यह भी पढ़ें-

मेहुल चोकसी भारत आएगा या बेल पर रिहा होगा? बेल्जियम में गिरफ्तारी के बाद वकील ने क्या बताया?