नई दिल्ली. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा एडमिट कार्ड 2019 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन के तहत आवेदन किया है, वो सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.cisfrectt.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल एडमिट कार्ड 2019 लाने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उल्लेख करना होगा. उम्मीदवारों का चयन हाइट बार टेस्ट (एचबीटी), फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन, रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट (टाइपराइटिंग) और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) की परीक्षा आगामी तिथि पर आयोजित की जाएगी जिसकी घोषणा जल्द ही संगठन द्वारा की जाएगी.
सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल एडमिट कार्ड 2019 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें एडमिट कार्ड का प्रिंट नेला अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल के 429 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसके लिए कई उम्मीदवारों ने फरवरी 2019 के महीने में आवेदन किया था. भर्ती प्रक्रिया में मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या समकक्ष से हाइट बार टेस्ट (एचबीटी), शारीरिक मानक टेस्ट (पीएसटी), प्रलेखन, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा (टाइपराइटिंग) और मेडिकल परीक्षा शामिल होगी.