Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Citizenship Amendment Act: CAA लागू होने के बाद ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को दिखाए तेवर, कहा-पहले नियम देखूंगी, वरना…

Citizenship Amendment Act: CAA लागू होने के बाद ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को दिखाए तेवर, कहा-पहले नियम देखूंगी, वरना…

नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी है. आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए है। वहीं सरकार की ओर से जारी […]

Mamata Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2024 19:20:14 IST

नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी है. आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए है।

वहीं सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि CAA से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी. सरकार की ओर से बताया दिया है कि कोविड महामारी के कारण इसे लागू करने में देर हुई है. मालूम हो कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को दिसंबर 2019 में पारित किया गया था और बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी भी इसे मिल गई थी, लेकिन देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

इसको लेकर देशभर की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस नजर रख रही है. नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के मद्देनजर एंटी सोशल एलीमेंट सोशल मीडिया के माध्यम से एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा न फैलाए और भ्रामक पोस्ट न शेयर करें. इसे लेकर दिल्ली समेत देशभर की इंटेलिजेंस विंग और पुलिस अलर्ट है. वहीं सरकार की घोषणा पर विपक्षी दलों ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. सबसे पहले पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर मोदी सरकार के नोटिफिकेशन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पहले मुझे नियम देखने दीजिए, यह नियम लोगों के अधिकारों का हनन करेगा तो हम इस पर लड़ेंगे. इसको लेकर किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज