Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Civil Court: व्यवहार न्यायालय पटना में धमाका, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Civil Court: व्यवहार न्यायालय पटना में धमाका, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

नई दिल्लीः व्यवहार न्यायालय पटना में एक ट्रांसफर्मर फटने से अनहोनी हो गई है। बता दें कि ट्रांसफर्मर फटने से एक की मौत और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। मृतक का नाम देवेंद्र प्रसाद है, जो कि पेशे से वकील है। वहीं घटना के बाद अशोक राजपथ पर हड़कंप मच गया। […]

Civil Court: व्यवहार न्यायालय पटना में धमाका, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2024 16:21:58 IST

नई दिल्लीः व्यवहार न्यायालय पटना में एक ट्रांसफर्मर फटने से अनहोनी हो गई है। बता दें कि ट्रांसफर्मर फटने से एक की मौत और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। मृतक का नाम देवेंद्र प्रसाद है, जो कि पेशे से वकील है। वहीं घटना के बाद अशोक राजपथ पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के फौरन बाद पीरबहोर थाने की पुलिस वहां पहुंची और वकीलों की मदद से घायलों को पीएमसीएच पहुंचाया। जहां पर एक की मौत हो गई। दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद नाराज वकीलों ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया।

घटनास्थल के पास मौजूद लोगों का कहना है कि गेट नंबर के पास एक बड़े ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से विस्फोट हो गया। भीषण विस्फोट के चलते ट्रांसफार्मर का खौलता तेल दूर तक जा गिरा। खौलते तेल की चपेट में वहां मौजूद वकील और दुकानदार समेत चार लोग आ गए। वकील देवेंद्र प्रसाद के पास जब तक लोग पहुंचते तब तक उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को फौरन अस्पातल में एडमिट कराया गया । हादसे के बाद काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति मच गई है।

हादसे के बाद वकीलों का धरना-प्रदर्शन

इधर, घटना से आक्रोशित वकील न्यायालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। वह प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है सुरक्षा ऑडिट कई सालों से नहीं कराया गया है। ट्रांसफर्मर बहुत पुराना था, राजधानी के जिला न्यायालय में मूलभुत सुबिधाओं की बहुत कमी है। इस कारण मजबूर होकर वकीलों को जहां-तहां बैठना पडता है। वकील पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।