Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CLAT Result 2019: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज कंसोर्टियम आज जारी करेगा क्लैट परिणाम 2019, शाम 6.30 बजे के बाद clat.ac.in पर करें चेक

CLAT Result 2019: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज कंसोर्टियम आज जारी करेगा क्लैट परिणाम 2019, शाम 6.30 बजे के बाद clat.ac.in पर करें चेक

CLAT Result 2019: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज कंसोर्टियम, सीएनएलयू आज कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, क्लैट 2019 का परिणाम जारी करेगा. परिणाम आज शाम 6.30 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in जारी किए जाने हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. जानें उम्मीदवार अपने क्लैट परीक्षा परिणाम कैसे देख सकते हैं.

CLAT Result 2019
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2019 08:26:06 IST

नई दिल्ली. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीजज कंसोर्टियम आज 14 जून 2019 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, क्लैट रिजल्ट 2019 जारी करेगा. परिणाम आज शाम 6.30 बजे जारी होगा. उम्मीदवार अपना परिणाम क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर देख सकते हैं. लिखित परीक्षा 26 मई 2019 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

क्लैट 2019 के परिणाम में अखिल भारतीय रैंक और स्कोरकार्ड भी शामिल होंगे. उम्मीदवार जो परिणाम की जांच करना चाहते हैं वे आसानी से परिणाम की जांच करने के लिए इन सरल चरणों से गुजर सकते हैं.

क्लैट परिणाम Result 2019 कैसे करें चेक

  • क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध CLAT Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण संख्या और प्रवेश कार्ड विवरण जैसे प्रवेश क्रेडेंशियल दर्ज करें और प्रवेश पर क्लिक करें.
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • परिणाम डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी का प्रिंट आउट रखें.

संस्थान ने 30 मई को आंसर की जारी की थी और इस पर आपत्ति दर्ज के आवेदन मांगे थे. इसके बाद 6 जून 2019 को अंतिम आंसर की जारी की गई. अंतिम आंसर की उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल एनएलयू की 2984 सीटें हैं क्लैट राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली सर्वोच्च कानून प्रवेश परीक्षा है. हर साल, लगभग 19 लॉ स्कूल क्लैट परीक्षा आयोजित करते हैं. इस साल लगभग 47,000 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया संभावित रूप से 15 जून 2019 से शुरू होगी. उम्मीदवार राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों के आधिकारिक साइट से अधिक जानकारी के लिए जांच कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम की जांच करने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया और एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. क्लैट परिणाम के तहत काउंसलिंग की तारीख और समय आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. निर्धारित स्थान पर दी गई तारीख पर उम्मीदवारों को पहुंचना होगा.

JEE Advanced 2019 Final Answer Keys: जेईई एडवांस्ड एग्जाम की फाइनल आंसर की आज 10 बजे होगी जारी, ऐसे करें चेक www.jeeadv.ac.in

JEE Advanced Result 2019: आज सुबह 10 बजे आईआईटी रुड़की जारी करेगा जेईई एडवांस्ड रिजल्ट, www.jeeadv.ac.in पर करें चेक

Tags