Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Click Here Trend: एक्स पर खूब ट्रेंड हो रहा क्लिक हेयर, जानें आखिर क्या है?

Click Here Trend: एक्स पर खूब ट्रेंड हो रहा क्लिक हेयर, जानें आखिर क्या है?

नई दिल्ली: एक्स पर क्लिक हेयर पोस्ट खूब ट्रेंड हो रहा है. इस पोस्ट पर हजारों की संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. पोस्ट में काले रंग से क्लिक हेयर लिखकर लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इस पोस्ट को देखकर कई लोग हैरान हैं तो कई लोग फनी बता रहे हैं. कई यूजर्स […]

click hair post
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2024 21:01:09 IST

नई दिल्ली: एक्स पर क्लिक हेयर पोस्ट खूब ट्रेंड हो रहा है. इस पोस्ट पर हजारों की संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. पोस्ट में काले रंग से क्लिक हेयर लिखकर लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इस पोस्ट को देखकर कई लोग हैरान हैं तो कई लोग फनी बता रहे हैं. कई यूजर्स तो ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर ये चीज क्या है. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

एक हजार कैरेक्टर तक लिख सकते हैं मैसेज

क्लिक हेयर पोस्ट के माध्यम से सोशल मीडिया एक्स पर जो तस्वीर शेयर की जा रही है, उसमें तीर जैसा निशान है. ये तीर नीचे की ओर कुछ संकेत बता रहा है, जहां एक छोटा सा ऑल्ट लिखा हुआ दिख रहा है. जैसे ही आप ऑल्ट पर जाकर क्लिक करेंगे तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा. अगर आप पोस्ट के ऑल्ट पर क्लिक नहीं करते हैं तो आपको कोई मैसेज नहीं दिखाई देगा. इस बॉक्स में आप एक हजार कैरेक्टर तक मैसेज लिख सकते हैं. एक्स ने इस फीचर को बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया था।

कैसे करें ऑल्ट टेक्स्ट यूज?

1. एक्स पर अगर आप कोई तस्वीर पोस्ट करते हैं तो आपको +ALT दिखाई देगा।
2. जैसे ही इस पर क्लिक करते हैं तो आपको मैसेज लिखने का ऑप्शन मिलेगा।
3. इस बॉक्स में जो मैसेज लिखना चाहते है उसे लिख सकते हैं।
4. फोटो पर मैसेज ऐड हो जाएगा।
5. अगर पोस्ट के मैसेज पढ़ना चाहता है तो अपको +ALT पर क्लिक करना होगा।

यह भी पढ़े-

Babar Azam फिर बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान, वर्ल्ड कप में करेंगे टीम का नेतृत्व