Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॅान्ड्रिंग मामले में ED शुक्रवार को अदालत में चार्जशीट दायर करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, ED सीएम अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाने जा रही है। साथ ही पूरी आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो यह पहली बार होगा […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2024 13:52:16 IST

नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॅान्ड्रिंग मामले में ED शुक्रवार को अदालत में चार्जशीट दायर करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, ED सीएम अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाने जा रही है। साथ ही पूरी आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो यह पहली बार होगा जब किसी राष्ट्रीय दल को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया जाएगा।

प्रवर्तन निदेशालय का दावा

ईडी ने दावा किया है कि उसने केजरीवाल से जुड़ा एक मनी ट्रेल स्थापित किया है। इससे पहले, ईडी ने दिल्ली की एक अदालत के सामने यह दावा किया था कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्राप्त रिश्वत में से 45 करोड़ रुपये का प्रयोग पार्टी ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों में अपने अभियान के दौरान किया था

ED शुक्रवार को केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद चार्जशीट दाखिल कर सकती है। सूत्रों का मानना है कि अगर सुनवाई पूरे दिन चलती रही तो कल ही आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि अगर पार्टी को आरोपी बनाया जाता है तो यह पार्टी के लिए बेहद मुश्किल दौर की शुरूआत हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो पार्टी की संपत्ति, बैंक, अकाउंट से लेकर मान्यता तक पर संकट पैदा हो सकता है।

यह भी पढ़े-

Karnataka News: शादी से पहले 10वीं की छात्रा की हत्या, नाबालिग थी लड़की