Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली NCR में छाएंगे बादल, दक्षिण भारत में लू का अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल

दिल्ली NCR में छाएंगे बादल, दक्षिण भारत में लू का अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल

देश भर में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. 14 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बादल छाए रहेंगे. दूसरी ओर IMD के अनुसार, तेलंगाना, हैदराबाद, कर्नाटक और तमिलनाडु में भीषण गर्मी पड़ सकती है .

Weather update 11 march 2025
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2025 09:27:00 IST

नई दिल्ली: देश भर में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. उत्तर भारत में जहां गर्मी ने दस्तक दे दी है, वहीं होली के दिन यानी 14 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में बढ़ती गर्मी के चलते लोगों को काफी परेशान हो रही हैं. आइए जानते हैं देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

उत्तर भारत में बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग ने 13 से 15 मार्च के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही कम हवाएं चलने के कारण प्रदूषण के बढ़ने की संभावना भी जताई गई है.

UP में भी बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में भी गर्मी का असर बढ़ रहा है। हालांकि अलीगढ़, आगरा, मथुरा, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हाथरस और बहराइच में 13 से 15 मार्च तक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब और हरियाणा में 12 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि 13 से 15 मार्च के बीच तेज बारिश हो सकती है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

दक्षिण भारत में लू का अलर्ट

दक्षिण भारत के राज्यों में गर्मी का असर तेज होने की संभावना है. IMD के अनुसार, तेलंगाना, हैदराबाद, कर्नाटक और तमिलनाडु में भीषण गर्मी पड़ सकती है और लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं केरल में 13 से 15 मार्च के बीच बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे वहां के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती हैं. ऐसे में लोगों को बदलते मौसम का ध्यान रखते हुए सावधानी बरतनी होगी।

ये भी पढ़ें: होली पर लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें क्या होलिका दहन के समय भी रहेगा सूतक काल?