Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM केजरीवाल को लगा एक और झटका, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

CM केजरीवाल को लगा एक और झटका, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। Delhi Liqour Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि जांच एजेंसी ने 14 दिनों के लिए केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की कोर्ट से मांग की थी। बता दें कि न्यायिक हिरासत खत्म होने पर […]

(Delhi CM Arvind Kejriwal)
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2024 14:38:15 IST

नई दिल्ली। Delhi Liqour Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि जांच एजेंसी ने 14 दिनों के लिए केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की कोर्ट से मांग की थी। बता दें कि न्यायिक हिरासत खत्म होने पर ईडी ने केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू की विशेष अदालत के सामने पेश किया था।

सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को सर्वोच्च अदालत से फिलहाल राहत नहीं मिली है। सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा कदम उठाते हुए ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को 24 अप्रैल से पहले जवाब दाखिल करने को कहा है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में चुनाव प्रचार करने के लिए रिहाई की मांग की थी। लेकिन न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई 29 अप्रैल तक टाल दी तथा ईडी को नोटिस भेज कर जवाब देने को कहा है।

नहीं मिली राहत

सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद अब अगली सुनवाई तक अरविंद केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा। जब सीएम केजरीवाल के वकील सुप्रीम कोर्ट में दलीलें दे रहे थे, तभी कोर्ट ने कहा कि अपनी दलीलें सुनवाई के दौरान बहस के लिए बचा के रखें। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी तथा निचली अदालत द्वारा दी गई कस्टडी को चुनौती दिया है। सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की बेंच ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की।

यह भी पढ़ें-

तिहाड़ में केजरीवाल से मिलने के बाद क्या बोले भगवंत मान? BJP पर लगाया आरोप