Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता का मोदी सरकार पर वार, ट्वीट कर कहा- मदर टेरेसा की संस्था के सारे अकाउंट फ्रीज

ममता का मोदी सरकार पर वार, ट्वीट कर कहा- मदर टेरेसा की संस्था के सारे अकाउंट फ्रीज

Mother-teresa-bank-account-freeze नई दिल्ली. Mother-teresa-bank-account-freeze पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर ट्वीट कर वार किया है. उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा की बनाई गई संस्था के सभी बैंक एकाउंट्स केंद्र सरकार ने बंद कर दिए है. लेकिन ममता के ट्वीट पर मिशनरीज का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं […]

Mother-teresa-bank-account-freeze
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2021 17:51:40 IST

Mother-teresa-bank-account-freeze

नई दिल्ली. Mother-teresa-bank-account-freeze पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर ट्वीट कर वार किया है. उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा की बनाई गई संस्था के सभी बैंक एकाउंट्स केंद्र सरकार ने बंद कर दिए है. लेकिन ममता के ट्वीट पर मिशनरीज का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है और सभी बैंक एकाउंट्स चालू है.

 ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह सुनकर हैरानी हुई की केंद्र सरकार ने क्रिसमस के दिन टेरेसा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सारे बैंक एकाउंट्स भारत में फ्रीज कर दिए है. ऐसे में मिशनरीज के कर्मचारियों और मरीजों को के पास ना खाना बचा है, ना ही दवा. उन्होंने कहा कानून भले ही सबसे ऊपर है लेकिन मानवीय प्रयासों से भी समझौता नहीं किया जाना चाहिए.

मिशनरीज के प्रवक्ता ने दी सफाई

वहीँ ममता के इस ट्वीट के बाद मिशनरीज ऑफ चैरिटी के प्रवक्ता सुनील कुमार ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा हमारे किसी भी अकाउंट को बंद नहीं किया गया है, सभी बैंक खाते सही से काम कर रहे है और हमारी ट्रांजेक्शन पर कोई रोक नहीं है.

यह भी पढ़ें:

Candice Kloss: मॉडल ने गुड़िया का रुप पाने के लिए बदला अपना चेहरा, अब वापस पाना चाहती पुराना लुक

Nora Fatehi and Guru Randhawa React on Dating Rumours: अगर आपको अभी भी लगता है कि हम डेटिंग कर रहे हैं, तो कोई बात नहीं