पटना : विपक्षी दलों की बैठक बिहार की राजधानी पटना में होगी. भाजपा विरोधी लगभग सभी दल पटना में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. जैसे-जैस बैठक की तारिख नजदीक आ रही है बिहार के सीएम नीतीश कुमार बीजेपी विरोधी दल के नेताओं से मुलाकात कर रहे है. सीएम नीतीश कुमार 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से 20 जून को मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार लगभग सभी विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकत कर रहे है और बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे है.
बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीट है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां पर बीजेपी के सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी. तमिलनाडु में डीएमके और एआईएडीएमके मजबूत है इसलिए सीएम नीतीश कुमार की यहां पर नजर है. सीएम नीतीश कुमार चाह रहे है कि एआईएडीएमके भी विपक्षी दल की बैठक में शामिल हो इसी की वजह से 20 जून के तमिलनाडु जा रहे है. अगर दक्षिण भारत की बात की जाए तो बीजेपी की स्थिति बहुत खराब है. दक्षिण भारत में सिर्फ कर्नाटक में बीजेपी की सरकार थी लेकिन वहां भी मई में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण भारत के पार्टियों का अगर विपक्षी एकता में शामिल हो गई तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मुश्किल हो सकती है.
देश में अगले साल लोकसभा चुनाव है जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हैं. सभी गैर भाजपाई दलों ने केंद्र में बैठी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. इन सभी विपक्षी दलों को साथ लाने की कवायद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. इसी कड़ी में बिहार में 23 जून को सभी विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है जहां सभी गैर भाजपाई पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए एकता के नारे बुलंद करने की योजना बना रही हैं.
RK Puram: दिल्ली में बदमाशों ने दो महिलाओं को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार