नई दिल्लीः पीएम मोदी ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटाने का ऐलान किया था। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी होली के मौके पर लोगों को खूशखबरी दे दी है। बता दें कि योगी सरकार ने राज्य के उज्जवला लाभार्थियों को यह तोहफा दिया है। वहीं सरकार की ओर से राज्य के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को त्योहार के मौके पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार होली के मौके पर लोगों को फ्री सिलेंडर देगी। ये ऐलान योगी सरकार ने किया है। इससे प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। ये फ्री सिलेंडर सरकार के उस ऐलान का दूसरा चरण है। जिसमें साल में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया गया था। वहीं मुफ्त एलपीजी का लाभ केंद्र की उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा।
इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली पर भी उज्जवला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिए थे। ये लाभ देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 2312 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर 2023 को योजना का शुभारंभ करते हुए एक साथ उज्जवला लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की धनराशि ट्रान्स्फ़र करने को स्वीकृति दी थी। अब इस योजना के तहत दूसरा फ्री गैस सिलेंडर होली के मौके पर दिए जाने का ऐलान किया गया है।