Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीड़ितों की फिक्र या छवि चमकाने की कोशिश… राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर iTV में क्या बोले लोग

पीड़ितों की फिक्र या छवि चमकाने की कोशिश… राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर iTV में क्या बोले लोग

हाथरस/लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को यूपी के हाथरस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगदड़ में जाने गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सरकार से सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि जो भी मुआवजे का ऐलान हुआ है, उसे देने में बिल्कुल […]

(Rahul Gandhi in Hathras)
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2024 21:52:18 IST

हाथरस/लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को यूपी के हाथरस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगदड़ में जाने गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सरकार से सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि जो भी मुआवजे का ऐलान हुआ है, उसे देने में बिल्कुल लापरवाही न हो. इसके साथ ही इस हादसे के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ितों को न्याय मिले.

बता दें कि राहुल गांधी के हाथरस दौरे को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथरस दौरे की मुख्य वजह आप क्या मानते हैं?

राजनीतिक रंग दिया- 37%
छवि चमकाने की कोशिश- 27%
पीड़ितों की फ़िक्र- 34%
कह नहीं सकते- 2%

हाथरस कांड के आरोपी बाबा भोले का किस दल ने राजनीतिक फ़ायदे के लिए इस्तेमाल किया?

बीएसपी- 22%
समाजवादी पार्टी- 25%
बीजेपी- 19%
कांग्रेस- 16%
कह नहीं सकते- 18%

क्या राहुल गांधी को बाबा भोले की तारीफ़ करने वाले अखिलेश यादव से माफ़ी की अपील करनी चाहिए?

हाँ- 68%
नहीं- 28%
कह नहीं सकते- 4%

हाथरस हादसे में 123 मौतों की सबसे बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?

पुलिस-प्रशासन की कमी- 38%
एंबुलेंस की कमी- 3%
स्वास्थ्य इंतज़ामों की कमी- 12%
सेवादारों को ट्रेनिंग नहीं- 41%
कह नहीं सकते- 6%

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी अचानक दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे , लोको पायलट से कि मुलाकात