Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress Accuses BS Yeddyurappa bribe BJP Leaders: कारवां मैगजीन का दावा- भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी को दी 1800 करोड़ की घूस

Congress Accuses BS Yeddyurappa bribe BJP Leaders: कारवां मैगजीन का दावा- भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी को दी 1800 करोड़ की घूस

Congress Accuses BS Yeddyurappa bribe BJP Leaders: द कारवां मैगजीन में छपी रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा पर आरोप लगाया कि उन्होंने कर्नाटक का सीएम रहते हुए राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जजों और वकीलों को घूस दी. हालांकि येदियुरप्पा ने इन आरोपों का खंडन किया है.

Congress Accuses BS Yeddyurappa bribe BJP Leaders
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2019 16:39:38 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस ने शुक्रवार को कथित तौर पर  द कारवां मैगजीन में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री रहते हुए बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं, जजों और वकीलों को रिश्वत दी थी. पार्टी ने येदियुरप्पा की एक डायरी का हवाला दिया, जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम है.

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कथित तौर पर कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को 1800 करोड़ रुपये की घूस पहुंचाई गई. उन्होंने कहा, एक डायरी, जिस पर बीएस येदियुरप्पा के दस्तखत हैं, 2017 से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास है. अगर यह मामला है तो अब तक पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने इसकी जांच क्यों नहीं कराई. सुरजेवाला ने कहा कि इस डायरी से पता चला है कि 2690 करोड़ रुपये वसूले गए और 1800 करोड़ भाजपा आलाकमान को पहुंचाया गया. वहीं 1000 करोड़ रुपये बीजेपी की राष्ट्रीय समिति को दिए गए.

 

द कारवां मैगजीन में छपी रिपोर्ट में कहा गया कि उनके पास कुछ दस्तावेज हैं, जिनसे पता चला है कि येदियुरप्पा ने 1800 करोड़ से ज्यादा रुपये भाजपा नेताओं, केंद्रीय समिति, जजों और वकीलों को दिए. डायरी के अनुसार, अरुण जेटली और नितिन गडकरी को 150 करोड़, राजनाथ सिंह को 100 करोड़, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को 50-50 करोड़ रुपये दिए गए. डायरी में यह भी लिखा है कि येदियुरप्पा ने गडकरी के बेटे की शादी में 10 करोड़ रुपये दिए थे. वहीं जजों को 250 करोड़ और केस लड़ने के लिए वकीलों को 50 करोड़ रुपये दिए गए. डायरी में इन लोगों को नाम का जिक्र नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक डायरी में कहा गया कि पूर्व कर्नाटक सीएम ने 17 जनवरी 2009 को बीजेपी नेताओं, वकीलों व जजों को पैसे दिए और 18 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय समिति को. इस डायरी के हर पेज पर येदियुरप्पा के साइन हैं. वह मई 2008 से लेकर जुलाई 2011 तक कर्नाटक के सीएम रहे थे.

येदियुरप्पा ने किया खंडन: वहीं येदियुरप्पा ने इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी और उसके नेता आइडिया में भी दिवालिया हैं. नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर वह तनाव में हैं. लड़ाई शुरू होने से पहले ही वह हार चुके हैं. आईटी डिपार्टमेंट पहले ही बता चुका है कि ये दस्तावेज फर्जी हैं. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने मीडिया में यह स्टोरी प्लांट कराई ताकि लोकसभा चुनाव में माइलेज ली जा सके. कांग्रेस नेताओं ने जो मुद्दे उठाए हैं, वे फर्जी हैं. मैं वकीलों से बात करके संबंधित शख्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने पर चर्चा कर रहा हूं.

Gautam Gambhir Contest from New Delhi: मिनाक्षी लेखी का टिकट काटकर नई दिल्ली सीट पर गौतम गंभीर को उतारेगी भाजपा! आप के ब्रजेश गोयल से होगी भिड़ंत

Jitin Prasada Not Joining BJP: राजीव गांधी के सलाहकार रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता जितेंद्र प्रसाद के बेटे जितिन प्रसाद ने बीजेपी में शामिल होने की खबर को बताया अफवाह

Tags